ख़बर का असर

Home » महाराष्ट्र » महाराष्ट्र को मिले नए डीजीपी, सदानंद दाते संभालेंगे कमान

महाराष्ट्र को मिले नए डीजीपी, सदानंद दाते संभालेंगे कमान

महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और पूर्व एनआईए प्रमुख सदानंद दाते को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार किसी भी डीजीपी का न्यूनतम कार्यकाल दो वर्ष होना चाहिए।

Maharashtra news: महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और पूर्व एनआईए प्रमुख सदानंद दाते को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया है। इस संबंध में सरकार ने औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं। सदानंद दाते ने रश्मि शुक्ला का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।

कौन हैं सदानंद दाते?

1990 बैच के आईपीएस अधिकारी सदानंद दाते को हाल ही में केंद्र सरकार से उनके मूल कैडर महाराष्ट्र में वापसी की मंजूरी मिली थी। वे एक अनुभवी और सख्त छवि वाले अधिकारी माने जाते हैं और आतंकवाद विरोधी अभियानों में उनकी अहम भूमिका रही है।

Maharashtra news: शानदार और लंबा पुलिस करियर

सदानंद दाते महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई में, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) जैसे अहम पदों पर काम किया है। वे मीरा-भायंदर वसई-विरार के पुलिस आयुक्त भी रह चुके हैं। राज्य के बाहर भी उन्होंने कई केंद्रीय एजेंसियों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं, जिनमें, सीबीआई में उप महानिरीक्षक, सीआरपीएफ में महानिरीक्षक जैसे पद शामिल हैं।

Maharashtra news: 26/11 हमले में दिखाई थी बहादुरी

सदानंद दाते 26/11 मुंबई आतंकी हमले के दौरान देशभर में चर्चा में आए थे। कामा अस्पताल में आतंकवादी अजमल कसाब से उनकी सीधी भिड़ंत हुई थी, जिसमें वे चमत्कारिक रूप से बच गए थे। आतंकवादियों से बहादुरी से मुकाबला करने के लिए उन्हें वर्ष 2008 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।

कब तक रहेगा कार्यकाल?

Maharashtra news: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार किसी भी डीजीपी का न्यूनतम कार्यकाल दो वर्ष होना चाहिए। पूर्व डीजीपी रश्मि शुक्ला को जनवरी 2024 में नियुक्त किया गया था और उन्हें 3 जनवरी 2026 तक का विस्तार मिला था।

 

यह भी पढ़ें: क़ुरान पर टिप्पणी को लेकर बवाल, भाजपा विधायक असीम सरकार के खिलाफ एफआईआर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल