ख़बर का असर

Home » महाराष्ट्र » महाराष्ट्र को मिलेगा नया डिप्टी सीएम, फैसला आज

महाराष्ट्र को मिलेगा नया डिप्टी सीएम, फैसला आज

महाराष्ट्र की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिग्गज नेता अजित पवार के निधन के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। गौरतलब है कि बुधवार को अजित पवार का एक दर्दनाक विमान हादसे में निधन हो गया था। यह हादसा बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुआ, जिसमें विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

Maharashtra news: महाराष्ट्र की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिग्गज नेता अजित पवार के निधन के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। आज इसको लेकर पवार परिवार के बीच अहम बैठक हुई, जिसमें बड़ा फैसला लिया गया। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार, बेटे पार्थ पवार, जय पवार और पारिवारिक सलाहकार नरेश अरोड़ा के बीच यह बैठक बारामती में हुई। बैठक के दौरान आगे की राजनीतिक रणनीति और नेतृत्व को लेकर मंथन किया गया।

सुनेत्रा पवार बनेंगी नई डिप्टी सीएम

सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार के निधन के बाद पवार परिवार ने तय किया है कि सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की नई उपमुख्यमंत्री होंगी। इस फैसले की जानकारी पारिवारिक सलाहकार नरेश अरोड़ा मुंबई के शीर्ष नेताओं को देंगे। बताया जा रहा है कि सुनेत्रा पवार देर रात या शनिवार सुबह मुंबई पहुंच सकती हैं।

Maharashtra news: शनिवार को होगी शपथ

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को दोपहर 2 बजे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक दल की बैठक विधान भवन में होगी। इस बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद शाम 5 बजे राज्यपाल भवन में उन्हें उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

Maharashtra news: प्रफुल पटेल को मिल सकती है NCP की कमान

इस बीच पार्टी संगठन को लेकर भी बड़ी हलचल है। सूत्रों का कहना है कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए प्रफुल पटेल के नाम पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल वह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और अजित पवार के बेहद करीबी नेताओं में गिने जाते हैं।

विमान हादसे में हुआ था अजित पवार का निधन

गौरतलब है कि बुधवार को अजित पवार का एक दर्दनाक विमान हादसे में निधन हो गया था। यह हादसा बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुआ, जिसमें विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। ‘दादा’ के नाम से मशहूर अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के मजबूत स्तंभ रहे। वह कई बार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रह चुके थे और राज्य की राजनीति में उनकी भूमिका बेहद अहम मानी जाती थी

 

ये भी पढ़े: बंगाल की खाड़ी में भारत का बड़ा कदम, फिर जारी हुआ NOTAM

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल