Maharashtra news: महाराष्ट्र के नागपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। महज़ एक महिला मित्र का मोबाइल नंबर न देने पर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की जान चली गई, जबकि उसका दोस्त अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। यह घटना बताती है कि छोटी-सी बात भी किस तरह जानलेवा बन सकती है।
पब में शुरू हुआ झगड़ा
गुरुवार रात शहर के मशहूर ‘दाबो पब’ में 28 वर्षीय प्रणय नन्नावरे अपने दोस्त गौरव कारडा और अन्य साथियों के साथ पार्टी कर रहा था। उनके साथ मुंबई से आई महिला मित्र नादिया भी मौजूद थी। इसी दौरान पास की टेबल पर बैठे कुछ युवकों की नजर नादिया पर पड़ी। आरोप है कि उनमें से एक युवक मेहुल ने नादिया से मोबाइल नंबर मांगा। प्रणय और गौरव ने इसका विरोध किया, जिस पर दोनों पक्षों में बहस हो गई। उस वक्त मामला शांत हो गया, लेकिन आरोपियों ने रंजिश पाल ली।
Maharashtra news: पार्टी के बाद घातक हमला
पार्टी खत्म होने के बाद तड़के करीब 4:15 बजे प्रणय और गौरव पब से बाहर निकले। प्राइड होटल के सामने पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। हमला इतना बेरहमी भरा था कि प्रणय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
अस्पताल में एक की मौत, दूसरा आईसीयू में
Maharashtra news: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रणय को मृत घोषित कर दिया, जबकि गौरव की हालत नाजुक बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में आत्महत्या, 12वीं मंज़िल से कूदकर शख्स ने दी जान







