ख़बर का असर

Home » महाराष्ट्र » शरद पवार तय करेंगे महाराष्ट्र का अगला डिप्टी सीएम? NCP विलय के पूरे संकेत

शरद पवार तय करेंगे महाराष्ट्र का अगला डिप्टी सीएम? NCP विलय के पूरे संकेत

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा घटनाक्रम सामने आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार गुट और शरद पवार गुट के विलय की संभावनाएं अब लगभग तय मानी जा रही हैं। पवार परिवार के हालिया कदमों से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में राज्य की राजनीति में बड़ा फैसला हो सकता है।

NCP के दोनों गुटों के विलय का औपचारिक ऐलान 

सूत्रों का कहना है कि अजित पवार की अनुपस्थिति के बाद अब यह फैसला पवार परिवार के स्तर पर लिया जाएगा कि महाराष्ट्र का अगला डिप्टी मुख्यमंत्री कौन होगा। बताया जा रहा है कि इस अहम निर्णय में अंतिम मुहर शरद पवार ही लगाएंगे।

जानकारी के अनुसार, पवार परिवार के दोनों पक्ष इस मुद्दे पर आमने-सामने बैठकर चर्चा करने की तैयारी में हैं। अगले एक-दो दिनों में इस पर विस्तृत बैठक होने की संभावना है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी बैठक के बाद NCP के दोनों गुटों के विलय का औपचारिक ऐलान भी किया जा सकता है।

Maharashtra Politics:  सुनेत्रा पवार को लेकर बढ़ा दबाव

इस बीच, NCP (अजित गुट) के विधायकों और नेताओं की ओर से सुनेत्रा पवार को पार्टी की कमान सौंपने की मांग तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेता इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से प्रस्ताव रखने की तैयारी कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे NCP के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री के वर्षा निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगे। इस दौरान आगे की राजनीतिक रणनीति, नेतृत्व और सत्ता में भागीदारी को लेकर चर्चा हो सकती है। वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

पार्टी नेतृत्व को लेकर भी मंथन

सूत्रों के अनुसार, NCP नेताओं ने यह प्रस्ताव भी रखा है कि वर्तमान वर्किंग प्रेसिडेंट प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए। वहीं, अजित पवार के पास रहे अहम विभाग वित्त, आबकारी और खेल अब किसे सौंपे जाएं, इस पर भी मंथन जारी है।

Maharashtra Politics: पवार परिवार के फैसले पर टिकी निगाहें

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पवार परिवार जिस नाम पर सहमति बनाएगा, वही नाम आगे डिप्टी मुख्यमंत्री पद के लिए तय माना जाएगा। महायुति सरकार में अजित पवार की अहम भूमिका रही है, ऐसे में उनके उत्तराधिकारी को लेकर फैसला महाराष्ट्र की राजनीति की दिशा तय कर सकता है। अब सभी की निगाहें पवार परिवार की बैठक और आने वाले दो दिनों में होने वाले फैसलों पर टिकी हैं, जो राज्य की सियासत में बड़ा मोड़ ला सकते हैं।

ये भी पढ़े… CISF वंदेमातरम् कोस्टल साइक्लोथन-2: 130 कर्मी, 65 महिला जवान, 25 दिन में 6500 किमी तट सफर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल