Mahi Vij’s return to TV: टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री और अभिनेता जय भानुशाली की पत्नी माही विज 9 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही है। बीते कुछ समय से वे अपने पति से तलाक लेने की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी। हाल ही में माही ने अपने एक ब्लॉक में इस बात की जानकारी दी कि वह बहुत जल्द अपने नए टीवी शो की शूटिंग शुरू करेगी। आपको बता दें, कलर्स पर आने वाला सहर होने को है सीरियल में वह अभिनय करते हुए नजर आने वाली है।
इस ब्लॉक में वह बताती है कि आज उनकी शूटिंग का पहला दिन है और इसके लिए वह बहुत उत्साहित है। माही अपने आप को खुशकिस्मत बताते हुए कहती हैं कि उन्हें काम की जरूरत थी, जो उन्हें मिल गया। वे आगे कहती है कि “मैं सेट पर फिर से जाना चाहती थी। अब इंतजार खत्म हुआ, आपकी नकुशा वापस आ गई।”

मां के किरदार में नजर आएंगी माही विज
Mahi Vij’s return to TV: इस ड्रामा सीरियल में वो एक मां का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली है। वीडियो में आगे माही बताती है कि वह शूटिंग के लिए लखनऊ जा रही है और उन्हें अपने बच्चों की याद भी आ रही है। उन्होंने बताया कि जब पहले उन्हें पहले यह शो ऑफर हुआ था तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। क्योंकि वह टीनएजर की मां का किरदार निभाने के लिए खुद को तैयार नहीं समझती थी। उन्होंने बताया कि वे इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन उन्हें फिर से एक्टिंग करना था और अब जब भी काम करना चाहती थी तो उन्हें कोई भी शो ऑफर नहीं हो रहा था।
पति जय के साथ तलाक की खबरें
Mahi Vij’s return to TV: माही विज की शादी साल 2011 में जय भानुशाली के साथ हुई थी। इसके बाद दोनों ने अपने हाउस हेल्प के बच्चों राजवीर और खुशी को 2017 में गोद ले लिया था। साथ ही साल 2019 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया।

Mahi Vij’s return to TV: कुछ सालों बाद ही दावा किया गया कि दोनों तलाक ले सकते हैं। इसके बाद माही ने एक इंटरव्यू में कहा, अगर ऐसा भी है, तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे? लोग किसी के तलाक या सेपरेशन को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना देते हैं?
अब जल्द ही हम इन्हें एक नए अवतार के साथ देखेंगे। इस खबर के सामने आने के बाद से ही इनके फैंस में उत्साह का माहौल है और शो के जल्दी से रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे है।
Read More: Realme GT 8 Pro भारत लॉन्च डेट हुई तय! जानिए फीचर्स







