Malyalam cinema: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर मलयालम अभिनेता अखिल विश्वनाथ का महज 30 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 11 दिसंबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उनका शव केरल स्थित उनके घर में पाया गया। अखिल के निधन की खबर सामने आते ही उनके परिवार, करीबी दोस्तों और फैंस को गहरा सदमा लगा है। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और अपने दुख का इजहार कर रहे हैं।
घर से बरामद हुआ शव
मनोरमा ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, अखिल विश्वनाथ का शव उनके केरल स्थित आवास से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि जब उनकी मां गीता काम पर जाने की तैयारी कर रही थीं, तभी उन्होंने अपने बेटे को घर में फंदे से लटका हुआ पाया। यह दृश्य देखकर मां सदमे में चली गईं। अखिल के पिता चुंकल चेंचेरिवल्लप्पिल करीब तीन महीने पहले एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे और तब से उनका इलाज चल रहा था।
Malyalam cinema: ‘चोला’ फिल्म से मिली पहचान
अखिल विश्वनाथ को निर्देशक सनल कुमार शशिधरन की फिल्म ‘चोला’ से खास पहचान मिली थी। इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल निभाया था। ‘चोला’ एक मलयालम साइकोलॉजिकल ड्रामा है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी। इसी साल इस फिल्म को केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में भी सम्मानित किया गया था। अखिल ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। वह फिल्म ‘मंगंडी’ में भी नजर आए थे, जिसमें उनके भाई अरुण ने भी अभिनय किया था। दोनों भाइयों को उनके शानदार अभिनय के लिए राज्य सरकार की ओर से बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया था।
क्या है मौत की वजह?
Malyalam cinema: फिलहाल अखिल विश्वनाथ की मौत की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स में इसे आत्महत्या बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अखिल अभिनय के साथ-साथ घर का खर्च चलाने के लिए एक मोबाइल की दुकान पर पार्ट-टाइम काम भी करते थे। लेकिन कुछ समय से वह वहां भी नहीं जा रहे थे। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आज़ादी के बाद पहली बार संस्कृत की पढ़ाई शुरू, LUMS ने लॉन्च किया यूनिवर्सिटी कोर्स







