ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » Mamata Banerjee: केंद्र पर ममता बनर्जी का तीखा हमला: SIR को बताया ‘घुमावदार NRC’ का प्रयास

Mamata Banerjee: केंद्र पर ममता बनर्जी का तीखा हमला: SIR को बताया ‘घुमावदार NRC’ का प्रयास

नदिया में ममता बनर्जी ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में एसआईआर, NRC और डिटेंशन सेंटर लागू नहीं होने देंगे।
Mamata Banerjee

Mamata Banerjee: नदिया जिले में आयोजित दो कार्यक्रमों के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने एसआईआर को घुमावदार तरीके से एनआरसी लागू करने की कोशिश बताया और साफ कहा कि बंगाल में न NRC होगा, न डिटेंशन सेंटर बनने दिया जाएगा।

केंद्र सरकार पर कड़ा निशाना

नदिया जिले के दो कार्यक्रमों में शामिल होकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने एसआईआर को लेकर तीव्र असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में जो हुआ, वह बंगाल में होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं जितने दिन रहूँगी, राज्य सुरक्षित रहेगा।

Mamata Banerjee: कृष्णनगर में विरोध सभा

मुख्यमंत्री गुरुवार को नदिया के कृष्णनगर पहुँचीं, जहां उन्होंने एक बड़े जाड़ियों कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कृष्णनगर गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में आयोजित इस सभा में एसआईआर और कथित राजनीतिक षड्यंत्रों के विरोध में बड़ी संख्या में लोग जुटे। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार एसआईआर के जरिए नए तरीके से एनआरसी लागू करने की योजना बना रही है।

बीजेपी और केंद्रीय एजेंसियों पर आरोप

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य की सत्ता हासिल करने के लिए बीएसएफ और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार को एसआईआर की वजह से नुकसान हुआ और अब उसी मॉडल को बंगाल में लागू करने की कोशिश की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें…Indigo Crisis: इंडिगो ने किया बड़ा ऐलान: प्रभावित यात्रियों को मिलेगा 10-10 हजार का मुआवजा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल