ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » जनता की अदालत में बेनकाब हैं ममता बनर्जी: शाजिया इल्मी

जनता की अदालत में बेनकाब हैं ममता बनर्जी: शाजिया इल्मी

आई-पैक से जुड़ी ईडी रेड मामले में सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद ममता बनर्जी पर बीजेपी का हमला तेज हो गया है। शाजिया इल्मी ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता की अदालत में बेनकाब हो चुकी हैं
Mamata Banerjee:

Mamata Banerjee: नई दिल्ली: भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि वह जनता की अदालत में पूरी तरह बेनकाब हो चुकी हैं। आई-पैक से जुड़े ईडी रेड मामले और उस पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

ईडी रेड में हस्तक्षेप का आरोप

शाजिया इल्मी ने कहा कि हाल ही में ईडी द्वारा आई-पैक पर की गई रेड के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे हस्तक्षेप किया। यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जहां अदालत ने साफ कहा कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई में दखल नहीं दिया जा सकता। कोर्ट ने ईडी अधिकारियों पर दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस भी जारी किया।

Mamata Banerjee: SC की टिप्पणी को बताया निर्णायक झटका

आईएएनएस से बातचीत में शाजिया इल्मी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को बेहद गंभीर माना है और स्पष्ट किया है कि यदि ऐसे मामलों की सुनवाई नहीं हुई तो अराजकता का माहौल बन सकता है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने यह भी संज्ञान लिया कि ममता बनर्जी द्वारा इस तरह का हस्तक्षेप पहली बार नहीं हुआ है।

दस्तावेज नष्ट करने का आरोप

शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि रेड के दौरान मुख्यमंत्री ने मोबाइल, लैपटॉप लेने के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी नष्ट करवा दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आचरण के बाद ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।

Mamata Banerjee: भाजपा नेताओं का सरकार पर हमला

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने जांच एजेंसियों का सहयोग करने के बजाय फाइलें उठवा लीं। भाटिया ने कहा कि यह रवैया संविधान और कानून के ऊपर खुद को समझने जैसा है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल