ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » मेरठ में नालों का कहर! बच्चे की कथित मौत के बाद दूसरा हादसा, SHO ने गंदे पानी में लगाया गोता

मेरठ में नालों का कहर! बच्चे की कथित मौत के बाद दूसरा हादसा, SHO ने गंदे पानी में लगाया गोता

Meerut News

Meerut News: मेरठ शहर खुले नालों के जाल में फंस चुका है। दिल्ली रोड पर नवीन मंडी के ठीक सामने मेरठ ब्लॉक के पास गहरे नाले में एक 10 साल के बच्चे या युवक के गिरने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। टीपीनगर थाना प्रभारी अरुण मिश्रा ने नायाब साहस का परिचय देते हुए खुद गंदे और तेज बहते पानी में उतरकर तलाशी अभियान चलाया। फायर ब्रिगेड की टीमें हुक रोप और डाइविंग उपकरणों से जूझ रही हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। क्या यह बच्चा है या युवक इसकी पुष्टि भी नहीं हुई, मगर सर्च ऑपरेशन जोर-शोर से जारी है।

तमाशबीन बनी रही भीड़

यह दर्दनाक घटना बीते शुक्रवार को हुई सनी की मौत से महज चार-पांच दिन पुरानी है। रजबन निवासी 42 वर्षीय सनी आबूलेन के काठ पुल पर ई-रिक्शा चला रहे थे। नाले पर सुरक्षा दीवार न होने से वाहन अनियंत्रित होकर गहराई में समा गया। सनी ई-रिक्शे के नीचे दबे 30 मिनट तक मदद की गुहार लगाते रहे। नोएडा के युवराज मेहता कांड की तरह यहां भी भीड़ तमाशबीन बनी रही। पुलिस को सूचना मिलने के आधे घंटे बाद पहुंची तब तक सनी गंदे पानी में डूब चुके थे। पोस्टमॉर्टम में डूबने और चोटों से मौत की पुष्टि हुई। अगर तुरंत रेस्क्यू होता तो परिवार का इकलौता कमाने वाला बच सकता था।

Meerut News: नगर निगम की लापरवाही 

दोपहर की ताजा घटना में पीड़ित नाले किनारे पैदल जा रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह 15-20 फीट गहरे नाले में जा गिरा। पानी का बहाव तेज होने से बचावकर्मियों को सांस लेने तक की फुरसत नहीं मिल रही। एसएचओ अरुण मिश्रा ने यूनिफॉर्म उतार फेंकी और सीधे नाले में कूद पड़े। उन्होंने स्थानीय युवाओं को भी उतरने से रोका खुद जोखिम उठाया। फायर ब्रिगेड के 10 जवान ड्रोन और लाइट्स की मदद से निगरानी कर रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने ट्रैफिक कंट्रोल में हाथ बंटाया। दिल्ली रोड पर दो घंटे जाम लगा रहा जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए। मेरठ में नाले अब मौत के जाल बन चुके हैं। नगर निगम की लापरवाही से काठ पुल, नवीन मंडी आबूलेन जैसे इलाकों में बिना रेलिंग के नाले खुले पड़े हैं। मानसून के बाद सफाई न होने से गंदगी जमा हो गई जो बहाव को और खतरनाक बना रही। पिछले एक साल में 7-8 ऐसी मौतें हो चुकी हैं। सनी के परिवार ने एसपी से शिकायत की है कि पुलिस देरी से पहुंची। बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वे थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं। प्रशासन ने जांच टीम गठित की है और आसपास के स्कूलों-कॉलोनियों में अलर्ट जारी किया।

ये भी पढ़े… लखीमपुर का मान: महाकुंभ 2025 में ‘अतुलनीय सेवा’ के लिए CO गोला रमेश कुमार तिवारी को CM योगी ने किया सम्मानित

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल