ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » ‘धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ बना मिसाल,’ इंस्पेक्टर विशाल संगारी को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक

‘धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ बना मिसाल,’ इंस्पेक्टर विशाल संगारी को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक

Meerut News

Meerut News: जिम्मेदारी साहस और सूझबूझ इन तीन शब्दों में इंस्पेक्टर विशाल संगारी की पुलिस सेवा की पहचान समाई है। मेरठ में धर्मांतरण कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करने वाले इस जांबाज अधिकारी को अब मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। रविवार को लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगारी को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार उनकी निष्ठा और संवेदनशील मामलों में कामकाजी दक्षता का प्रतीक माना जा रहा है।

कार्रवाही प्रदेश स्तर पर सुर्खियों में रही

वर्ष 2023 में जब इंस्पेक्टर संगारी मेरठ के अभिसूचना विभाग (इंटेलिजेंस विंग) में तैनात थे तब उन्हें जिले में जबरन या प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने की लगातार सूचनाएं मिलीं। उन्होंने इन संकेतों को गंभीरता से लेते हुए गुप्त जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों खुफिया सूत्रों और तीक्ष्ण विश्लेषण के बल पर उन्होंने ऐसे एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया जो प्रदेशभर में सक्रिय था। इस खुलासे के बाद थाना कंकरखेड़ा में मुकदमा दर्ज हुआ और गिरोह के कई सदस्य कानून के शिकंजे में आए। उस समय यह कार्रवाही प्रदेश स्तर पर सुर्खियों में रही थी।

Meerut News: वरिष्ठ अधिकारियों का विश्वास मजबूत

देहरादून के ओल्ड डालनवाला निवासी और 2001 बैच के इस अधिकारी ने अपने दो दशक लंबे करियर में कई अहम जाँचों को सफलता तक पहुँचाया है। मेरठ में तैनाती के दौरान उनकी मेहनत और अनुशासित कार्यशैली ने विभागीय सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों का विश्वास मजबूत किया।

फिलहाल, इंस्पेक्टर विशाल संगारी सीतापुर में तैनात हैं और अपने वर्तमान दायित्वों को भी समान निष्ठा से निभा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी वर्ष 2017 में उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सराहनीय सेवा पदक और केंद्र गृह मंत्रालय से विशेष सम्मान मिल चुका है। निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें यूपी पुलिस के प्रेरणास्रोत अधिकारियों की श्रेणी में ला खड़ा किया है।

Report By: यश मित्तल

ये भी पढ़े… ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत भोजपुर पुलिस लाई भोजपुर वासियों के चेहरे पर मुस्कान, जानें क्या है मामला…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल