Meerut News: मेरठ के सरधना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एक नाबालिग बेटी रूबी ने अपनी आंखों के सामने मां सुनीता की फरसे से निर्मम हत्या होते देखी। आरोपी पारस ने मां को मार गिराने के बाद रूबी को तमंचे की नोक पर डराकर बंधक बनाया और दिल्ली-खतौली होते हुए हरिद्वार भगाने की साजिश रची। कोर्ट में हिम्मत से सच्चाई बयान करने वाली रूबी की दर्दभरी गवाही ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। आशा ज्योति केंद्र में पिता से मिलते ही उसका दबा हुआ आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा।
परिवार से अलगाव के चार दिन बाद भावुक मिलन
रविवार शाम आशा ज्योति केंद्र में रूबी का अपने पिता सतेंद्र, भाई नरसी, शिवम और छोटी बहन सर्वेश से मिलन हुआ। सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने खुद परिवार को रूबी से मिलवाया। पिता की गोद में सिर रख रोते हुए रूबी ने कहा पापा में कितनी अभागी हूं। मां का आखिरी चेहरा भी ठीक से न देख सकी। सतेंद्र ने कांपती आवाज में पूछा बेटी तुझे तो कोई नुकसान नहीं पहुंचाया न परिवार की आंखें नम हो गईं। रूबी ने कोर्ट में दर्ज बयान के बाद पहली बार पूरा घटनाक्रम खोला।

Meerut News: गन्ने के खेत में खौफनाक हमला
रूबी अपनी दो सहेलियों संग पिता के पास गन्ना छीलने जा रही थी। मां सुनीता थोड़ी पीछे थीं। रजवाहे के पास गन्ने के खेत से पारस फरसा लहराते हुए निकला। सहेलियां भाग गईं। उसने रूबी का हाथ पकड़ खींचा। सुनीता ने रोकने की कोशिश की तो पारस ने फरसे से कई वार किए। रूबी गिड़गिड़ाई हाथ जोड़े रोई लेकिन आरोपी नहीं रुका। मां खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ीं। पारस ने रूबी को घसीटते खेत में ले जाकर ठेके के पीछे बिठा लिया।
तमंचे की धमकी से डेढ़ घंटे की बंधक कैद
रूबी किसी तरह छूटकर रजवाहे में गिरी लेकिन पारस कूद पड़ा। तमंचा निकाल धमकाया तेरी मां को मारा पिता-भाई को भी मार डालूंगा। डर से रूबी खामोश। करीब डेढ़ घंटे तक गन्ने के खेत में बंधक रखा। फिर गंगनहर पटरी तक ले गया। वहां तमंचा लहराकर ट्रक रुकवाया। पहले खतौली फिर दिल्ली पहुंचे। चादर में तमंचा छिपाए बार-बार धमकाता रहा इसलिए रूबी ने स्टेशन या रास्ते में चीखने की हिम्मत न जुटाई। दिल्ली से ट्रेन से खतौली लौटे जहां हरिद्वार भागने की योजना थी। खतौली पहुंचने पर रूबी ने घर फोन करने की जिद की। पारस ने परिचित से मोबाइल लिया और डॉक्टर से बात कराई। इसी चक्कर में पुलिस को खबर मिली। दोनों को धर दबोचा गया। रूबी ने बताया पारस ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर घुमाता रहा। कोर्ट में उसने साफ कहा मर जाऊंगी लेकिन झूठ नहीं बोलूंगी। आरोपी ने अपहरण किया मां की हत्या की और तमंचे से बंधक बनाया।
Meerut News: फरसे का स्केच बनाकर हत्या का राज खोला
सीओ आशुतोष ने पूछताछ में फरसे का तरीका जानना चाहा तो रूबी ने कागज पर उसका चित्र बनाकर दिखाया। फरसा फेंकने की जगह का पता नहीं। उसने साफ किया कि पारस अकेला था। न कोई कार न साथी। पैदल और ट्रक से ले जाया। हिरासत में सुनील की भूमिका संदिग्ध जांच जारी। अपराध न साबित होने पर रिहाई संभव।

पुलिस ने पारस उर्फ सोम के खिलाफ बीएनएस की कई धाराएं लगाईं। धारा 26(2): गलत तरीके से रोकना-1 माह कैद या 5,000 जुर्माना। धारा 352: उकसावे के बिना हमला-3 माह कैद या 500 जुर्माना। धारा 103(1): हत्या – मृत्युदंड या आजीवन कारावास। धारा 140 (1): हत्या के इरादे से अपहरण आजीवन या 10 वर्ष कठोर कारावास। धारा 74: महिला पर लज्जा भंग-1-5 वर्ष सजा। धारा 3(2), 3(5): जाति आधारित अपराध-आजीवन
कारावास।
Report BY: Yash Mittal
ये भी पढ़े… प्रेस वार्ता में कुर्सी को लेकर सियासी बवाल, मंच पर जगह न मिलने से भड़के सदर विधायक







