ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » मेरठ में नववर्ष 2026 पर सख्ती, DIG बोले- ‘अवैध पार्टियों और शराबखोरी पर जीरो टॉलरेंस’

मेरठ में नववर्ष 2026 पर सख्ती, DIG बोले- ‘अवैध पार्टियों और शराबखोरी पर जीरो टॉलरेंस’

डीआईजी कलानिधि नैधानी

Meerut News: नववर्ष 2026 का स्वागत इस बार कानूनी अनुशासन और सुरक्षा के साए में होगा। मेरठ परिक्षेत्र के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नए सोल के उत्सव में किसी भी तरह की अराजकता अवैध पार्टी या शराब के दुरुपयोग को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा है कि नववर्ष का जश्न उल्लासपूर्ण जरूर हो लेकिन कानून के दायरे से बाहर नहीं।

विशेष डयूटी चार्ट बनाने का आदेश

पुलिस ने मेरठ रेंज के सभी थानों को विशेष डयूटी चार्ट बनाने का आदेश दिया है। नाइट पेट्रोलिंग प्रमुख स्थलों पर अधिकारियों की तैनाती और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। किसी भी बिना अनुमति वाले फॉर्म हाउस होटल या क्लब में पार्टी होते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस बार बिना लाइसेंस शराब या आयोजनों पर जीरो टॉलरेंस रहेगा। डीआईजी ने चेतावनी दी है कि शराब पीकर हुड़दंग फायरिंग या झगड़े जैसी हरकतें जरा भी बर्दाश्त नहीं होंगी। ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ व्यापक अभियान चलेगा और पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग से सभी लाइसेंसधारकों की सूची मंगाई जा रही है ताकि अवैध बिक्री या वितरण पर तुरंत रोक लगाई जा सके।

Meerut News: महिला सुरक्षा को प्राथमिकता

सोशल मीडिया पर भी नजर होगी। पुलिस ने फेसबुक इंस्टाग्राम एक्स और व्हाट्सऐप की 24 घंटे निगरानी का प्लान बनाया है। किसी भी भड़काऊ पोस्ट, अफवाह या अवैध पार्टी के प्रचार पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस ने भीड़ वाले इलाकों पार्टी स्थलों और मार्गों पर महिला पुलिस बल की तैनाती बढ़ाने का फैसला किया है। ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात प्रबंधन योजना तैयार की है ताकि जाम और अव्यवस्था से बचा जा सके। होटल, रेस्टॉरेंट और फार्महाउसों में पहले से जांच होगी कि क्षमता से अधिक भीड़ न जुटे और अग्नि सुरक्षा के सभी मानकों का पालन हो। डीआईजी नैथानी ने कहा कि हर स्थिति में कानून व्यवस्था बरकरार रखना ही प्राथमिकता है। पुलिस का लक्ष्य है कि मेरठ परिक्षेत्र में नववर्ष का स्वागत शांति सुरक्षा और संयम के साथ किया जाए।

Report By: यश मित्तल

ये भी पढ़े… ‘धर्मांतरण गिरोह का भंडाफोड़ बना मिसाल,’ इंस्पेक्टर विशाल संगारी को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल