ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » ‘पूजा तुम कहां हो?’- 17 साल की तलाश ने मेरठ-बिजनौर में मचाई सनसनी

‘पूजा तुम कहां हो?’- 17 साल की तलाश ने मेरठ-बिजनौर में मचाई सनसनी

Meerut News: बिजनौर और मेरठ की दीवारों पर पिछले कुछ दिनों से एक नाम हर किसी की जुबान पर है पूजा। शहर के बाजारों गलियों और मुख्य चौराहों पर सफेद ए-4 साइज के पोस्टर लाल रंग की स्याही से लिखी दर्दभरी पुकारों के साथ लोगों को रुककर सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। इन पोस्टरों में लिखा है ‘पूजा तुम कहां हो अब आ जाओ 17 साल से ढूंढ रहा हूं अरुण, बिजनौर’। यह लाइन अब पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सोशल मीडिया टाइमलाइन पर छा चुकी है। हर कोई जानना चाहता है आखिर यह अरुण कौन है? पूजा कहां है? और क्या वास्तव में यह किसी बिछड़े प्यार की कहानी है या कुछ और?

रहस्य और रोमांच से भरा मामला

सबसे पहले यह पोस्टर बिजनौर शहर के नुमाइश ग्राउंड के आसपास दिखाई दिए। कुछ ही घंटों में ये पूरे शहर में फैल गए बाजार कॉलोनियां स्कूल की दीवारें और बिजली के खंभे तक। लाल पेन से लिखे इन शब्दों ने लोगों में उत्सुकता की लहर दौड़ा दी। सोशल मीडिया पर लोगों ने इन पोस्टरों की तस्वीरें साझा करते हुए तरह-तरह के अनुमान लगाने शुरू कर दिए। किसी ने इसे अधूरी मोहब्बत की खामोश पुकार बताया तो कोई इसे जनता के बीच निजी दर्द का सार्वजनिक इज़हार कह रहा है। वहीं कुछ लोग इसे किसी की शरारत बताते हुए जांच की मांग कर रहे हैं।

Meerut News: मेरठ तक पहुंची तलाश

चौंकाने वाली बात यह कि इसी तरह के पोस्टर मेरठ में भी दिखाई दिए। रैपिड मेट्रो के पिलरों पर वही लाल स्याही वही संदेश पूजा तुम कहां हो कुछ महीनों पहले भी ऐसे ही पोस्टर मेरठ मेट्रो पिलरों पर नजर आए थे जिन्हें बाद में NCRTC ने हटवा दिया था। लेकिन इस बार फिर से इनके प्रकट होने से सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन की निगरानी पर सवाल उठ रहे हैं।

पूजा तुम कहां हो?
                                                       पूजा तुम कहां हो?

एक रहस्यमय अरुण की पुकार

नए पोस्टरों में अरुण का संदेश और भी तीखा और भावनात्मक है। इनमें लिखा है कि पूजा तुम कहां हो (IAS), (IPS) और (PCS) अफसरों के मुंह पर थूककर आ जाओ इन सबके होते हुए भी मैं तुम्हें 17 साल से ढूंढ रहा हूं। इस लाइन ने लोगों का ध्यान और ज्यादा खींच लिया है। यह केवल व्यक्तिगत प्रेम का इज़हार नहीं बल्कि प्रशासन से नाराज़गी या बेबसी का प्रतीक भी लग रहा है।

Meerut News: लोगों में कौतूहल और चर्चा

बिजनौर और मेरठ के स्थानीय निवासियों में इस रहस्यमय अरुण-पूजा की कहानी को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कोई कहता है यह किसी पुरानी प्रेमकहानी का अधूरा पन्ना है तो कोई इसे किसी सामाजिक प्रयोग या प्रचार रणनीति मान रहा है।

ये भी पढ़े… मिर्जापुर में शादी के 25 दिन बाद जीजा संग फरार हुई दुल्हन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल