Meerut News: मेरठ के सरधना क्षेत्र में रहने वाले दूल्हे मोहसिन का अचानक गायब होना तीन दिन तक परिवार और पुलिस के लिए बड़ी चिंता का कारण बना रहा। सुहागरात की रात घर से निकले मोहसिन को 1 दिसंबर की सुबह हरिद्वार में ढूंढ निकाला गया।
बल्ब लाने के बहाने घर से निकला
जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को मोहसिन उर्फ़ मोनू का निकाह मुजफ्फरनगर के खतौली में हुआ था। 27 नवंबर को दुल्हन की विदाई के बाद घर में सुहागरात की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान रात करीब 12 बजे मोहसिन पत्नी के कहने पर “बल्ब लेने” बाहर गए, लेकिन वापस नहीं आए। परिजनों ने बताया कि नई दुल्हन रातभर पति का इंतज़ार करती रही। सुबह तक मोहसिन के न लौटने पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
Meerut News: नहर से बस अड्डे तक भटकता रहा
पुलिस व परिवार को दिए बयान में मोहसिन ने बताया कि वह सुहागरात को लेकर घबराहट और मानसिक तनाव में था। इसलिए नहर की ओर निकल गया और कई घंटे वहीं घूमता रहा। लौटने का मन कई बार किया, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाया। इसके बाद वह लोकल बस से नानू नहर तक गया और दूसरी बस पकड़कर मेरठ के भैंसाली बस अड्डे पर पहुंचा। वहां हरिद्वार जाने वाली बस दिखी, तो वह उसी में बैठ गया और 28 नवंबर को हरिद्वार पहुंच गया। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के आसपास उसने तीन रातें बिताईं। उसके पास केवल 1000 रुपये थे, जिनसे उसने एक जैकेट खरीदी और खाने-पीने का खर्च चलाया।
राहगीर के फोन से पिता को किया कॉल
1 दिसंबर की सुबह मोहसिन को घर की याद आने लगी। उसने एक राहगीर से फोन लेकर पिता सईद अब्बासी को कॉल किया और हरिद्वार में होने की जानकारी दी। सईद ने राहगीर से बेटे को नज़दीकी पुलिस चौकी तक छोड़ने के लिए कहा। इसके बाद हरिद्वार जीआरपी ने मोहसिन को अपने सुपुर्द लेकर सूचना मेरठ पुलिस तक भेज दी। मेरठ पुलिस, मोहसिन के पिता और ससुराल पक्ष के लोग हरिद्वार पहुंचे और उसे सुरक्षित वापस ले आए।
Meerut News: घर लौटते ही सबसे पहले पत्नी के बारे में पूछा
परिजनों के अनुसार, पिता को देखते ही मोहसिन ने सबसे पहले पत्नी की कुशलक्षेम पूछी। पिता ने बताया कि वह मायके में हैं और उनकी चिंता कर रही थीं। मेरठ लौटने के बाद पुलिस ने औपचारिक पूछताछ कर मोहसिन को परिवार के सुपुर्द कर दिया। घर पहुंचते ही उसकी मां फरीदा ने बेटे को गले से लगा लिया। इस मामले में सीओ सरधना आशुतोष ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदा दूल्हे को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह घबराहट के कारण घर से बिना बताए निकल गया था।
ये भी पढ़े… Renuka Chowdhury: कुत्ते से जुड़े सवाल पर कांग्रेस सांसद ने की गजब हरकत बोली- ‘भौं-भौं…’







