Meerut News: मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर-3 में एक ऐसी त्रासदी घटी जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। वसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की छुट्टियों में पतंग उड़ाने के शौक में डूबे 14 वर्षीय अनंत चौहान को जब मां ने रोका तो उसने कमरे में जाकर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विद्या मंदिर स्कूल में नौवीं कक्षा का यह मेधावी छात्र अपनी मां के सामने ही पंखे से लटक गया जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
मां ने सबके सामने डांटा
अनंत पिछले तीन दिनों से पतंगबाजी में मग्न था। वसंत पंचमी के दिन भारी बारिश के बावजूद वह छत पर चढ़ गया और दोस्तों संग उड़ान भरता रहा। गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर भी सुबह से शाम तक छत पर व्यस्त रहा। मां को चिंता सताने लगी कि लगातार पतंग उड़ाने से बेटा बीमार पड़ जाएगा। सोमवार सुबह करीब 11 बजे जब अनंत दोस्तों के साथ फिर छत पर पहुंचा तो मां ने सबके सामने उसे डांट दिया और पतंग उड़ाने से सख्ती से मना कर दिया।
Meerut News: डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
इस डांट ने अनंत के दिल को चूर कर दिया। क्षुब्ध होकर वह चुपचाप अपने कमरे में चला गया। कुछ ही मिनटों बाद परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो भयानक दृश्य देखा अनंत पंखे से लटका हुआ था। मां के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े। तत्काल उसे लोकप्रिय अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मां बेटे का शव देखकर बदहवास हो गई रो-रोकर बुरा हाल था। पिता विनय चौहान जो ड्राइवर हैं ने पुलिस को बताया कि अनंत घर का इकलौता लाल था। घर में मां और बहन ही रहते थे। लगातार पतंग उड़ाने की जिद ने मां को परेशान कर दिया था लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि इतना छोटा बच्चा इतना संवेदनशील है। नौचंदी थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने पंचनामा किया। परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह पारिवारिक मामला है कोई बाहरी हाथ नहीं। पुलिस ने शव सौंप दिया।
ये भी पढ़े… UGC नियमों को लेकर देशभर में हंगामा के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?







