ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » मेरठ में दर्दनाक हादसा, गन्ने से लदे ट्राले ने ली दो मजदूरों की जान

मेरठ में दर्दनाक हादसा, गन्ने से लदे ट्राले ने ली दो मजदूरों की जान

meerut news

Meerut News: मेरठ जिले के रोहटा थाना क्षेत्र के किनौनी मिल के पास मंगलवार रात एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को दहशत और शोक में डुबो दिया। सड़क किनारे पैदल जा रहे दो मजदूरों को गन्ने से लदा तेज रफ्तार ट्राला इतनी जोर से टक्कर मार गया कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और देखते ही देखते क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मामा से मिलने आए थे दोनों

घटना शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है। मृतक रहीस (28) पुत्र शाहबुद्दीन और हुसैन (25) पुत्र शराफत—दोनों शाहजहांपुर जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। दोनों अपने मामा शरीफ से मिलने मेरठ आए थे। शरीफ गांव दमगढ़ी में गन्ना छिलाई का काम करते हैं। रहीस और हुसैन मंगलवार को उनसे मिलने के बाद उखलीना की ओर गन्ना छिलाई का काम देखने पैदल ही जा रहे थे। दोनों को अंदाज़ा भी नहीं था कि कुछ ही क्षणों में उनकी ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी।

जैसे ही वे सड़क किनारे आगे बढ़ रहे थे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने अचानक उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर कई मीटर तक घसीटते चले गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राला वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।

Meerut News: कठोर कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रोहटा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची, भीड़ को नियंत्रित किया और दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्राले को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में टीमों को लगाया गया है।

इधर, जैसे ही हादसे की जानकारी मृतकों के परिवारों तक पहुंची, दोनों घरों में कोहराम मच गया। गांव में मातम सा माहौल है। परिजन रो-रोकर बेहोश हो रहे हैं। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसी लापरवाह और तेज रफ्तार ड्राइविंग पर कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Report By: यश मित्तल 

ये भी पढ़े…  Nawada News: नवादा में पुलिसकर्मी ने बेबस बुजुर्ग की बेरहमी से की पिटाई, वायरल वीडियो ने मचाई खलबली

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल