Meerut News: चुनावी ड्यूटी के नाम पर अधिकारियों के असहनीय दबाव और धमकियों ने मंगलवार को एक सरकारी कर्मचारी को इतना तोड़ दिया कि उसने अपनी जान लेने की कोशिश की। मेरठ में सिंचाई विभाग में कार्यरत और बूथ लेवल ऑफिसर की जिम्मेदारी निभा रहे मोहित चौधरी ने कथित तौर पर SIR फॉर्म भरवाने के अत्यधिक दबाव और सुपरवाइजर द्वारा सस्पेंड व FIR दर्ज करवाने की धमकी से तंग आकर घर की छत पर जहरीला पदार्थ खा लिया उनकी हालत गंभीर है और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना उन तमाम BLOs के दर्द को सामने लाती है जो चुनाव आयोग के तकनीकी और जटिल कार्यों को बिना पर्याप्त प्रशिक्षण और समर्थन के अपनी मूल नौकरी के साथ-साथ करने को मजबूर हैं।
दबाव का दर्द धमकियों का वार
गढ़ रोड के मुरलीपुर निवासी मोहित चौधरी पिछले कई दिनों से दोहरी ड्यूटी के चलते गहरे तनाव में थे। उनकी पत्नी ज्योति के अनुसार मोहित पर लगातार SIR फॉर्म अपडेट करने और जमा कराने का भारी दबाव था जिसके कारण वह ठीक से खा-पी भी नहीं पा रहे थे और मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुके थे। पत्नी ज्योति ने सीधे तौर पर मोहित के सुपरवाइजर आशीष शर्मा पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शर्मा मोहित को लगातार धमकी दे रहे थे कि यदि काम समय पर पूरा नहीं हुआ तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा और FIR दर्ज कराई जाएगी। परिवार का कहना है कि बिना उचित ट्रेनिंग के SIR जैसे तकनीकी कार्य सौंपना और फिर दबाव बनाना विभागीय लापरवाही है।
Meerut News: अस्पताल में हंगामा BLO
मोहित चौधरी ने मंगलवार देर शाम घर की छत पर जहर खाया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें तत्काल लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की खबर फैलते ही विभागीय कर्मचारियों और यूनियन पदाधिकारियों में उबाल आ गया। देर रात तक अस्पताल में भारी हंगामा और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी होती रही। कर्मचारियों का स्पष्ट कहना था कि काम का बोझ असहनीय हो चुका है और BLOs से मशीन या बैल की तरह काम लिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों के उस फरमान पर भी गुस्सा जाहिर किया जिसमें कहा गया है कि चाहे जैसे भी हो फॉर्म अपडेट करके दो। कर्मचारियों ने सवाल किया कि जब पॉश कॉलोनियों में अधिकारी खुद जाकर फॉर्म नहीं भरवा पाए तो एक अकेले BLO से हर हाल में फॉर्म पूरा करने की उम्मीद क्यों की जाती है?
प्रशासन ने दिया जांच का भरोसा
अस्पताल में तनाव बढ़ता देख देर रात ADM-E सत्यप्रकाश मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल BLO मोहित के बयान दर्ज किए और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। ADM ने कहा कि मोहित ने 75% काम पूरा कर लिया था और वह उनके बहुत अच्छे कर्मचारियों में से हैं। उन्होंने इसे मेरठ में इस तरह की पहली घटना बताते हुए कहा कि यदि किसी अधिकारी ने सस्पेंड या FIR की धमकी दी है तो जांच के बाद उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
Meerut News: BLO समुदाय ने एकजुट होकर प्रशासन से की ये मांग
SIR कार्य के लिए फील्ड कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए काम का अत्यधिक बोझ तुरंत कम किया जाए किसी भी प्रकार की धमकी या मानसिक प्रताड़ना को तुरंत रोका जाए। फिलहाल मोहित की स्थिति नाजुक बनी हुई है। यह घटना सिस्टम पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है कि क्या प्रशासन की प्राथमिकता केवल डेडलाइन और डेटा है या फील्ड कर्मचारियों का मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा भी मायने रखती है?
Report BY: यश मित्तल







