Merrut News: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक ऐसी दर्दनाक घटना घटी जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। रिश्तेदार के घर आयोजित एक जन्मदिन पार्टी खुशियों से भरी थी, केक कट रहा था, बच्चे हंस रहे थे और महिलाएं जश्न मना रही थीं। लेकिन थोड़ी ही देर में यह जश्न चीख-पुकार में तब्दील हो गया, जब एक मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया।
Merrut News: बर्थडे पार्टी में जुटा था परिवार, बच्चों के डांस से बिगड़ा माहौल
नईम के घर उसकी 6 साल की बेटी का जन्मदिन मनाया जा रहा था। रिश्तेदार सलीम अपनी पत्नी और बेटियों के साथ पार्टी में पहुंचा। संगीत बजा, बच्चे और महिलाएं खुशियों में मग्न थे। इसी दौरान सलीम की बेटियां भी डांस करने लगीं। यह बात सलीम को बिल्कुल पसंद नहीं आई और वह अचानक गुस्से में भर गया। उसने दोनों बेटियों का हाथ पकड़कर उन्हें घर ले जाने की कोशिश की। पत्नी और घरवालों ने उसे रोकना चाहा, लेकिन मामला शांत होने के बजाय और बिगड़ता गया।
Merrut News: समझाने पर भड़का झगड़ा, साले से बढ़ गई कहासुनी
स्थिति संभालने के लिए सलीम का साला यूनुस आगे आया और उसे शांत रहने की नसीहत देने की कोशिश की। लेकिन बात संभलने के बजाय दोनों के बीच बहस तेज हो गई। कुछ ही मिनटों में बहस गाली-गलौज और भारी हंगामे में बदल गई। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, मगर सलीम का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा था।
घर से चाकू लाया और साले के सीने में उतार दिया
गुस्से से तमतमाया सलीम पार्टी छोड़कर करीब 100 मीटर दूर स्थित अपने घर भागा और वहां से चाकू उठाकर वापस पहुंचा। आते ही उसने बिना कुछ सोचे-समझे यूनुस के सीने पर वार कर दिया। यूनुस खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। कुछ लोगों ने उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे भांजे नौशाद को भी चोट लग गई, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Merrut News: कार्रवाई: आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद, इलाके में सन्नाटा
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबूत जुटाए, स्थिति को संभाला और आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों और मृतक दोनों मजदूरी का काम करते थे। अचानक हुए इस खूनी विवाद ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। घर में मातम छाया है, रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जांच जारी
पुलिस ने यूनुस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायल नौशाद का इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे कि एक छोटी-सी बात इतनी बड़ी त्रासदी में बदल जाएगी।
ये भी पढ़े: एक फैसला, दो राय: IGMC शिमला में डॉक्टरों की हड़ताल बनी विभाजन की वजह







