Merrut News: में सोमवार को एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। टीपी नगर थाना क्षेत्र में कूड़ा बीनते समय एक मासूम बच्चा अचानक गहरे नाले में गिर गया। हादसे के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है, जबकि प्रशासन और राहत टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।बताया जा रहा है कि बच्चे की उम्र करीब 8 से 10 साल के बीच है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चा नाले के किनारे कूड़ा बीन रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव वाले नाले में जा गिरा। कुछ ही पलों में बच्चा पानी के तेज बहाव में ओझल हो गया।
Merrut News: सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा प्रशासन
सोमवार दोपहर डायल 112 पर जैसे ही घटना की सूचना मिली, पुलिस और प्रशासनिक अमला तुरंत हरकत में आ गया। मौके पर पुलिस, नगर निगम और राहत दल की संयुक्त टीमें पहुंचीं और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। नाले की गहराई और अंदर जमा कचरे के कारण बचाव कार्य बेहद कठिन बना हुआ है।
Merrut News: थाना प्रभारी खुद उतरे नाले में
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीपी नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण मिश्रा खुद नाले में उतरकर बच्चे की तलाश में जुट गए। जेसीबी मशीनों से नाले के कई हिस्सों में खुदाई कराई जा रही है, ताकि किसी भी संभावित स्थान पर बच्चे का पता लगाया जा सके।पुलिस ने नाले के किनारे-किनारे कई किलोमीटर तक टीमें तैनात कर दी हैं। हर संभावित बिंदु पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी संकेत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जा सके। देर रात तक और मंगलवार सुबह भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
परिवार का नहीं चला अब तक पता
हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के इतने घंटे बाद भी बच्चे का परिवार सामने नहीं आया है। इसके बावजूद प्रशासन मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए पूरी गंभीरता से रेस्क्यू अभियान चला रहा है।घटना के बाद से पूरे इलाके में भय और मायूसी का माहौल है। स्थानीय लोग मासूम के सुरक्षित मिलने की दुआ कर रहे हैं। हर गुजरते घंटे के साथ चिंता और बढ़ती जा रही है।प्रशासन का कहना है कि जब तक बच्चे का सुराग नहीं मिल जाता, तब तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।
ये भी पढ़े: युवराज सिंह का पोस्ट वायरल, अभिषेक शर्मा बने नई टी20 कहानी का चेहरा







