ख़बर का असर

Home » अंतर्राष्ट्रीय » मेक्सिको में बड़ा रेल हादसा, 13 यात्रियों की मौत, 98 घायल

मेक्सिको में बड़ा रेल हादसा, 13 यात्रियों की मौत, 98 घायल

मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ओक्साका में एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। यहां इंटरोशियनिक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना स्थल से सामने आई तस्वीरें बेहद भयावह हैं। पटरी से उतरे कोच एक-दूसरे से टकराए हुए और खाई की ओर लटके नजर आ रहे हैं।

Mexico news: मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ओक्साका में एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। यहां इंटरोशियनिक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने के बाद कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 98 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। ट्रेन में कुल 250 लोग सवार थे, जिनमें 241 यात्री और 9 क्रू मेंबर शामिल थे। यह ट्रेन प्रशांत महासागर तट के सलीना क्रूज शहर से खाड़ी तट के कोट्जाकोआल्कोस को जोड़ने वाली अहम रेल लाइन पर चल रही थी।

तेज मोड़ पर हुआ हादसा, इंजन पटरी से उतरा

अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना निजांडा शहर के पास एक खतरनाक और तेज मोड़ पर हुई। इसी दौरान ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया, जिसके बाद कई कोच पलट गए और कुछ डिब्बे गहरी खाई की ओर झुक गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। रेलवे संचालन की जिम्मेदारी संभाल रही मेक्सिकन नेवी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। सेना, सिविल प्रोटेक्शन टीमें और मेडिकल यूनिट्स तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं।

36 घायल अस्पताल में भर्ती, 5 की हालत गंभीर

हादसे में घायल हुए 98 लोगों में से 36 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 5 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज जारी है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया भी चल रही है।

Mexico news: राष्ट्रपति और गवर्नर ने जताया शोक

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम ने सोशल मीडिया पर इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। ओक्साका के गवर्नर सलोमोन जारा क्रूज ने भी शोक संदेश जारी किया है।

Mexico news: हादसे की जांच शुरू, ब्रेक फेल होने की आशंका

मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। जांच में ट्रेन की रफ्तार, ब्रेक सिस्टम, ट्रैक की स्थिति और तकनीकी खामियों की पड़ताल की जा रही है। कुछ यात्रियों ने दावा किया है कि ट्रेन काफी तेज गति में थी और ब्रेक ठीक से काम नहीं कर रहे थे। यह ट्रेन ‘इंटरोशियनिक कॉरिडोर ऑफ द इस्तमस ऑफ तेहुआंतेपेक’ परियोजना का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने की थी।

भयावह तस्वीरें, रेल सुरक्षा पर सवाल

Mexico news: दुर्घटना स्थल से सामने आई तस्वीरें बेहद भयावह हैं। पटरी से उतरे कोच एक-दूसरे से टकराए हुए और खाई की ओर लटके नजर आ रहे हैं। राहतकर्मी यात्रियों को बाहर निकालते और घायलों की मदद करते दिखाई दे रहे हैं। यह रेल लाइन दक्षिणी मेक्सिको में माल और यात्री परिवहन के लिए बेहद अहम मानी जाती है। पहले भी यहां छोटे हादसे हो चुके हैं, लेकिन इतनी बड़ी जनहानि पहली बार हुई है। इस घटना ने मेक्सिको की रेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच पूरी होने के बाद हादसे की असली वजह सामने आने की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के शिक्षक अब स्कूल के साथ-साथ करेंगे आवारा कुत्तों की गिनती

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल