Microsoft India: दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में 17.5 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है। यह निवेश कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं को बढ़ाने के लिए करेगी। यह निवेश एशिया में माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है, जिसकी घोषणा कंपनी ने इस साल की शुरुआत में की थी। माइक्रोसॉफ्ट ने स्पष्ट किया है कि वह साल 2026 के अंत तक इस राशि को खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Microsoft India: AI क्षमता बढ़ाने के लिए कंपनी की बड़ी योजना
Microsoft India: गौर करने वाली बात है कि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद यह ऐलान किया। कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज़ में बताया कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने देश की AI रोडमैप और विकास संबंधी प्राथमिकताओं पर चर्चा की। अपने इंडिया AI टूर के तहत, नडेला आने वाले कुछ दिनों में नई दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में आयोजित कार्यक्रमों में भी संबोधित करेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट भारत में दो दशकों से ज्यादा समय से काम कर रहा है। देशभर के 10 शहरों में कंपनी के 22,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। अपने प्रतिस्पर्धियों की तरह, विंडोज निर्माता पर भी यह दबाव बढ़ रहा है कि AI में लगाए जा रहे अरबों डॉलर जल्द ही मुनाफे के रूप में दिखाई दें।
2030 तक दो करोड़ भारतीयों को AI में स्किल देने का लक्ष्य
Microsoft India: 17.5 बिलियन डॉलर की यह राशि 2030 तक दो करोड़ भारतीयों को AI में स्किल देने में इस्तेमाल होगी। इसके अलावा, कंपनी के बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम, नोएडा और अन्य शहरों में चल रहे ऑपरेशंस को भी सपोर्ट देने में काम आएगी।
हैदराबाद में कंपनी का डाटा सेंटर हब है, जिसमें तीन अवेलेबिलिटी जोन शामिल हैं और इसका कुल साइज दो ईडन गार्डन्स स्टेडियम के बराबर है। इस हब का आधिकारिक उद्घाटन 2026 के मध्य में होना तय है। निवेश का एक हिस्सा चेन्नई, हैदराबाद और पुणे में मौजूद उसके ऑपरेशनल डाटा सेंटर हब को विस्तार देने में भी लगाया जाएगा।
Written by- Adarsh Kathane







