Migrant Worker Killing: ओडिशा में काम करने गए मुर्शिदाबाद के एक प्रवासी मजदूर की बांग्लादेशी होने के शक में बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में गुस्सा देखा गया।
21 वर्षीय जुएल शेख की मौत
इस घटना में 21 वर्षीय जुएल शेख की मौत हुई। वह मुर्शिदाबाद जिले के सुती थाना क्षेत्र के चकबहादुरपुर इलाके का रहने वाला था। जुएल अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जिसकी मौत से माता-पिता और परिजन गहरे सदमे में हैं। यह घटना ओडिशा के सम्बलपुर जिले में हुई, जहां जुएल शेख अन्य बंगाली मजदूरों के साथ रहकर निर्माण कार्य कर रहा था।
Migrant Worker Killing: काम की तलाश में ओडिशा गया था युवक
परिवार और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जुएल कुछ दिन पहले ही काम की तलाश में ओडिशा गया था। वहीं इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में शोक और आक्रोश का माहौल है। आरोप है कि कुछ स्थानीय बदमाशों ने जुएल और उसके साथियों को बांग्लादेशी समझ लिया। इसी गलत शक के कारण उन्होंने हमला किया, जो जुएल के लिए जानलेवा साबित हुआ।
बताया गया कि आरोपियों ने मजदूरों के कमरे में घुसकर मारपीट शुरू की। इस दौरान जुएल शेख को गंभीर चोटें आईं और बाद में उसकी मौत हो गई। केवल जुएल ही नहीं, बल्कि वहां मौजूद अन्य मजदूरों के साथ भी मारपीट की गई।
न्याय की मांग और मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल
घटना के बाद मृतक के परिवार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, पूरी जांच और कड़ी सजा की मांग की है। इस मामले ने दूसरे राज्यों में काम करने वाले बंगाल के मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जबकि प्रशासन की ओर से अब तक उठाए गए कदमों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
Report By: Pijush
यह भी पढे़ : अरावली को बचाने के लिए केंद्र का सबसे सख्त फैसला







