Mirzapur News: मिर्जापुर जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यहां अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव की नवविवाहिता अचानक अपने जीजा के साथ घर से निकल गई, जिसके बाद परिवार में हलचल मच गई। लड़की की मां का कहना है कि बेटी घर में रखे करीब एक लाख रुपये और कुछ गहने भी साथ ले गई है। मां ने पुलिस से बेटी की तलाश की गुहार लगाई है, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
सामूहिक विवाह में हुई थी शादी
युवती की शादी 12 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत संपन्न हुई थी। शादी के बाद गवना होकर वह ससुराल भी चली गई थी। चार दिन बाद मायके ले जाए जाने पर सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन इसी बीच रिश्तों की परतों में शायद कोई ऐसी कहानी पनपी, जिसे घर के लोग समझ नहीं पाए। इस बीच 7 दिसंबर की रात युवती अचानक गायब हो गई। परिजनों को मालूम चला कि वह अपने जीजा के साथ गई है। परिजनों को शक है कि दोनों के बीच पहले से कोई लगाव बन गया होगा, जिसके चलते वह ऐसा कदम उठा बैठी।
Mirzapur News: पुलिस मामले में क्या बोली?
इस मामले में अदलहाट थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि पुलिस सक्रिय है। जल्द ही युवती को खोजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लड़की की मां ने दामाद पर बहलाने-फुसलाने का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस सभी पहलुओं—परिवारिक तनाव से लेकर आपसी लगाव तक की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े… जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का ओवैसी पर तंज बोले- ‘जिन्ना के रास्ते पर चल रहे…’







