MODI SOMNATH NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सोमनाथ में आयोजित ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत के खिलाफ साजिशें पुराने तरीके से नहीं बल्कि नए स्वरूप में की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तलवारों की जगह दूसरे तरीकों से देश को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है और ऐसे में देशवासियों को एकजुट और सतर्क रहने की जरूरत है।
आजादी के बाद गुलामी की मानसिकता हावी रही: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के पास सोमनाथ जैसे हजारों साल पुराने पवित्र स्थल हैं, जो देश की आस्था, परंपरा और प्रतिरोध की पहचान रहे हैं। लेकिन आजादी के बाद कुछ लोगों ने गुलामी की मानसिकता के चलते इन स्थलों और उनके इतिहास को नजरअंदाज करने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि इतिहास के कई महत्वपूर्ण अध्यायों को जानबूझकर भुलाने और तोड़-मरोड़ कर पेश करने का प्रयास किया गया।
MODI SOMNATH NEWS: सोमनाथ मंदिर पर बार-बार हुए आक्रमण
पीएम मोदी ने कहा कि सोमनाथ मंदिर पर हुए आक्रमणों को केवल आर्थिक लूट बताकर असली सच्चाई को छिपाया गया। उन्होंने कहा,“अगर ये आक्रमण सिर्फ लूट के लिए होते तो पहली बार के बाद ही रुक जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मंदिर को बार-बार तोड़ा गया, विग्रह को खंडित किया गया, फिर भी हमें पढ़ाया गया कि यह सिर्फ लूट का मामला था।” प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ इतिहासकारों और नेताओं ने मजहबी उन्माद और अत्याचार के इतिहास को ढकने की कोशिश की।
सरदार पटेल के प्रयासों का भी हुआ विरोध
प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाया कि आजादी के बाद जब सरदार वल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया, तब भी इसका विरोध हुआ था। उन्होंने कहा कि 1951 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के सोमनाथ आगमन पर भी आपत्ति जताई गई, जो उस समय की मानसिकता को दर्शाता है।
MODI SOMNATH NEWS: देश को मजबूत और एकजुट रहने की जरूरत
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया कि ऐसी ताकतों से सावधान रहना जरूरी है जो देश की एकता और संस्कृति को कमजोर करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि भारत को मजबूत बनाने के लिए एकजुट रहना और अपनी विरासत पर गर्व करना समय की मांग है।
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व करोड़ों-करोड़ भारतीयों की शाश्वत आस्था, साधना और अटूट संकल्प का जीवंत प्रतिबिंब है। पवित्र श्री सोमनाथ मंदिर में इस महापर्व का सहभागी बनना मेरे जीवन का अविस्मरणीय और अमूल्य क्षण है।#SomnathSwabhimanParv
https://t.co/q3UHrNzTzt— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2026
ये भी पढ़े… SIR को लेकर आरपी सिंह का तीखा हमला, सपा की जमीन खिसकी,‘सपा का जनाधार खत्म हो चुका है’







