परीक्षा परिणाम और नामांकन में ऐतिहासिक सुधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों के समर्पण से शासकीय स्कूलों के परीक्षा परिणाम लगातार बेहतर हो रहे हैं। प्रदेश में स्कूलों में बच्चों के प्रवेश और नामांकन दर में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि अब ड्रॉप-आउट दर शून्य हो चुकी है, जो शिक्षा व्यवस्था की बड़ी उपलब्धि है।
Mohan Yadav: 200 नए सांदीपनि विद्यालय खोलने की घोषणा
सीएम यादव ने कहा कि सांदीपनि विद्यालय और पीएमश्री विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता के नए मानक स्थापित कर रहे हैं। इसी सफलता से प्रेरित होकर सरकार ने इसी सत्र से प्रदेश में 200 नए सांदीपनि विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही नई शिक्षा नीति-2020 के तहत एआई, कोडिंग और कौशल आधारित शिक्षा को भी तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है।
गुरुओं का सम्मान और शिक्षकों का अभिनंदन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने शिक्षकों का सम्मान करते हुए उनके चरण छुए और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की दिशा तय करते हैं। इस अवसर
ये भी पढ़ें…. सोमा मुंडा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, मुख्य शूटर समेत 6 और गिरफ्तार







