जयंती और बसंत पंचमी का शुभ संयोग
मुख्यमंत्री यादव ने सिद्धि बाला बोस पुस्तकालय संघ के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि यह दिन अनेक दृष्टियों से अत्यंत गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पावन दिवस और बसंत पंचमी का शुभ अवसर भी है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं और इसे प्रेरणा का दिन बताया।
Mohan Yadav: ऐतिहासिक पुस्तकालय और सांस्कृतिक विरासत
सीएम यादव ने कहा कि धौलपुर स्टोन से निर्मित 11 फीट ऊंचे स्मारक का लोकार्पण किया गया है, जो बंगाली समुदाय की कला, साहित्य और संस्कृति के संरक्षण को समर्पित है। सिटी बंगाली क्लब के नाम से प्रसिद्ध यह पुस्तकालय संघ बीते 100 वर्षों से सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखे हुए है। उन्होंने बताया कि स्वयं नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी इस स्थान पर पधार चुके हैं, जिससे इसकी ऐतिहासिक महत्ता और बढ़ जाती है।
प्रतिमा अनावरण और विशिष्ट उपस्थिति
मुख्यमंत्री ने 8 फीट ऊंची नेताजी की प्रतिमा का भी अनावरण किया और कहा कि यह प्रतिमा युवाओं को वीरता, साहस और देशभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, राज्य सरकार के मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें…उधारी से इनकार पर खीरी में दरिंदगी, युवक ने दुकानदार पर पेट्रोल डाल जिंदा जलाया, हालत नाजुक







