ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Moradabad News: मुरादाबाद में बुर्का पहने आए बदमाश, 2 मिनट में उखाड़ ले गए ATM

Moradabad News: मुरादाबाद में बुर्का पहने आए बदमाश, 2 मिनट में उखाड़ ले गए ATM

मुरादाबाद में बुर्का पहने आए बदमाश

Moradabad News: मुरादाबाद में 24 नवंबर की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। बुर्का पहनकर आए दो बदमाशों ने महज दो मिनट में एक बैंक एटीएम मशीन उखाड़ ली और कार में डालकर फरार हो गए। मशीन में करीब 8 लाख रुपए नकद रखे थे। पुलिस ने वारदात का वीडियो सामने आने के बाद छानबीन तेज की और मंगलवार को मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनमें एक रिटायर्ड फौजी भी निकला है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

बुर्का पहने आए बदमाश एटीएम उखाड़ ले गए 

यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के लोकोशेड पुल के पास की है। वीडियो फुटेज में दिखता है कि दो बदमाश बुर्का पहने एटीएम बूथ में घुसते हैं। वे एक पीले पट्टे से मशीन को कार से बांधते हैं और झटके में एटीएम उखाड़ देते हैं। फिर मशीन को खींचकर कार की डिक्की में रखकर दिल्ली रोड की ओर भाग जाते हैं। अगले दिन सुबह करीब दस बजे बैंक मैनेजर मिंटू कुमार जब मौके पर पहुंचे तो एटीएम पूरी तरह गायब मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच में सामने आया कि बदमाशों ने इससे पहले भी कई एटीएम बूथों की रेकी की थी और गांधी नगर इलाके में एक और मशीन उखाड़ने की कोशिश की थी जो नाकाम रही।

Moradabad News: आरोपियों के कब्जे से औजार बरामद

पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि बदमाशों ने वारदात से पहले एटीएम के तीनों कैमरों पर स्प्रे कर रिकॉर्डिंग बंद कर दी थी। बाद में उन्होंने मशीन को 42 किलोमीटर दूर अमरोहा के रजबपुर इलाके में फेंक दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपियों के कब्जे से तीन लाख रुपए, कार, तमंचे कारतूस और औजार बरामद किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।

मामले में एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि यह गिरोह यूपी और उत्तराखंड में सक्रिय है और कई एटीएम चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है। फिलहाल पुलिस सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके अन्य साधियों और घटनाओं का खुलासा किया जा सके।

ये भी पढ़े… UP Police: देवरिया पुलिस ने पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को किया गिरफ्तार, भ्रष्टाचार मामलों की जांच मांग के बीच बढ़ी हलचल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल