Moradabad News: विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान मुरादाबाद में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहां देहात विधानसभा क्षेत्र में दोहरा वोट बनवाने के प्रयास में एक महिला और उसके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला जिले में SIR प्रक्रिया के तहत दर्ज की गई। जिसे पहली FIR माना जा रहा है।
दो अलग-अलग नामों से गणना
जानकारी के अनुसार, एक महिला ने एक ही आधार कार्ड और एक ही फोटो का उपयोग कर दो अलग-अलग नामों अमीना बानो और शमीम जहां से दो गणना (फॉर्म) भर दिए। जिसका उद्देश्य मतदाता सूची में दो बार नाम दर्ज कराना था। हालांकि, मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन और सत्यापन प्रक्रिया के दौरान सिस्टम ने एक ही आधार नंबर को दो बार इस्तेमाल होते हुए पकड़ लिया। जांच में सामने आया कि इस जालसाजी में महिला के बेटे मोहम्मद रहीश की भी सक्रिय भूमिका थी। दोनों ने मिलकर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की। मामले की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 31 के तहत मां और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Moradabad News: गहन जांच की जा रही
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता बनाए रखना चुनाव आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से SIR के दौरान हर फॉर्म की गहन जांच की जा रही है। अधिकारीयों ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति फर्जीवाड़ा, दोहरापन या गलत जानकारी देकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले के सामने आने के बाद जिले में SIR प्रक्रिया और भी सख्त कर दी गई है। निर्वाचन विभाग ने बीएलओ, सुपरवाइजर और डाटा एंट्री ऑपरेटरों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि वे केवल सही और वैध दस्तावेजों के आधार पर ही मतदाता सूची में संशोधन या नाम जोड़ने का आवेदन करें।
Report By: BP Upadhyay
ये भी पढ़े… लोकसभा में ‘जी राम जी’ विवाद: विपक्ष ने बिल के पेज फाड़ उड़ाए तो मंत्री शिवराज ने दिया मुंह तोड़ जवाब!







