MP Cold Wave: मध्य प्रदेश में तेज सर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि कई जिलों में कोल्ड वेव (शीत लहर)और कोल्ड डे (ठंडा दिन) का असर देखा जा रहा है।
इसकी वजह से कई जगहों पर रात का तापमान गिरकर रिकॉर्ड 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, भोपाल में जनवरी की सर्दी ने पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस बीच बच्चों के लिए राहत की खबर है। इंदौर, रायसेन, ग्वालियर और नर्मदापुरम के स्कूलों में बुधवार को भी छुट्टी घोषित की गई है।

इन जिलों में कोहरे का व्यापक असर
भोपाल के अलावा राज्य के कई जिलों में घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। इनमें उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सीहोर, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल और मैहर शामिल हैं।
MP Cold Wave: मौसम विभाग का बड़ा बयान
मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर में कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। इससे पहले भी शाजापुर, शहडोल, सिवनी, मंदसौर और सीहोर में शीत लहर का प्रभाव देखा गया था, जबकि भोपाल और राजगढ़ में तीव्र शीत लहर चली। इसके अलावा भोपाल, विदिशा और नरसिंहपुर में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रही।
Written By- Adarsh kathane







