mp metro reaction: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में नई मेट्रो परियोजना के उद्घाटन को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश को दिखावटी आयोजनों नहीं, बल्कि वास्तविक, ठोस और जमीनी विकास की जरूरत है। उन्होंने सरकार से अपील की कि शहरी विकास को प्रचार और उद्घाटन से ऊपर उठाकर प्राथमिकता दी जाए।
दिखावटी राजनीति पर हमला
शनिवार को भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए पटवारी ने कहा कि केवल उद्घाटन समारोह, फीता-काट और फोटो सेशन से शहरों का विकास नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सच में विकास चाहती है तो उसे योजनाओं को ज़मीन पर उतारना होगा, न कि केवल प्रचार तक सीमित रखना होगा।
mp metro reaction: कांग्रेस सरकार का दावा
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से शहरी परिवहन व्यवस्था और आधारभूत ढांचे के विस्तार के पक्ष में रही है। उन्होंने दावा किया कि भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों के लिए मेट्रो परियोजनाओं की परिकल्पना कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में की गई थी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में इन परियोजनाओं की औपचारिक शुरुआत हुई थी।
फीता-काट राजनीति पर तंज
पीसीसी अध्यक्ष ने प्रतीकात्मक राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि नारियल फोड़ने, फीता काटने और श्रेय लेने की होड़ से आम जनता को कोई लाभ नहीं मिलता। उनके अनुसार, सार्थक शहरी विकास के लिए दूरदर्शी नीतियां, मजबूत योजना और उनका प्रभावी क्रियान्वयन जरूरी है।
मास्टर प्लान पर जोर
जीतू पटवारी ने राज्य सरकार से मांग की कि वह भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों के आगामी मास्टर प्लान पर गंभीरता से काम करे और उन्हें कागजों तक सीमित न रखकर ज़मीन पर लागू करे। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा रखी गई विकास की नींव पर वर्तमान भाजपा सरकार को ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
mp metro reaction: जनता चाहती है वास्तविक विकास
पटवारी ने कहा कि प्रदेश की जनता दिखावे से नहीं, बल्कि बेहतर नागरिक सुविधाएं, मजबूत शहरी ढांचा और जीवन स्तर में वास्तविक सुधार चाहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी पारदर्शिता, जनहित और प्रदेश के समग्र विकास से जुड़े मुद्दों पर सरकार से लगातार जवाबदेही मांगती रहेगी।
ये भी पढ़े… 2047 का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब शहरी बजट समय पर खर्च होगा: मनोहर लाल







