Mp News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माखननगर, होशंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को बड़ी राहत दी। उन्होंने 1500 रुपये की सहायता राशि सीधे महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की। इस अवसर पर कुल 1836 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई। इसके साथ ही 29 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 90 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता भी दी गई।
योजनाओं का विस्तार, सुविधाओं का विकास
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 1.37 करोड़ रुपये की लागत से बने नए रेस्ट हाउस का लोकार्पण किया। साथ ही दादा माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने बनखेड़ी-नर्मदापुरम स्टेट हाईवे को फोरलेन कराने और सोहागपुर में सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणा कर क्षेत्र को कई सौगातें दीं।
Mp News: बहनों के हाथ में पैसा, सही उपयोग की गारंटी
सीएम ने कहा कि जब महिलाओं के हाथ में पैसा जाता है तो वे उसका सदुपयोग करती हैं। उन्होंने कांग्रेस के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें कहा गया था कि योजना की राशि शराब में खर्च हो जाती है। सीएम ने कहा कि महिलाएं पहले परिवार का ध्यान रखती हैं और बाद में स्वयं का।
कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी से पूर्वजों की गलतियों के लिए माफी मांगने की बात कही। उन्होंने राम मंदिर, भोपाल गैस त्रासदी और इंदौर दूषित जल मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि जनता अब बहकावे में आने वाली नहीं है।
गौमाता पर आधारित फिल्म ‘गोदान’ का पोस्टर लॉन्च, 6 फरवरी को देशभर में होगी रिलीज







