MP NEWS : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) के अध्यक्ष डॉ. राजेशलाल मेहरा, सदस्य डॉ. नरेन्द्र कोष्ठी, सचिव श्रीमती राखी सहाय और परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी. के. गुप्ता ने बुधवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल से राजभवन में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को आयोग का 68वां वार्षिक प्रतिवेदन भेंट किया।
5,581 पदों हेतु कुल 71 विज्ञापन जारी
MP NEWS : राज्यपाल पटेल को आयोग के अध्यक्ष डॉ. मेहरा ने वर्ष 2024-25 के दौरान आयोग की प्रमुख गतिविधियों, उपलब्धियों और सुधारात्मक प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवधि में आयोग ने राज्य शासन के विभिन्न विभागों के लिए 5,581 पदों हेतु कुल 71 विज्ञापन जारी किए। आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा 2023, 2024 एवं 2025 की प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
1,479 पदों पर चयन कर अनुशंसा
आयोग ने इस वर्ष राज्य पात्रता परीक्षा (SET) और अन्य द्विस्तरीय परीक्षाओं का भी आयोजन किया। वर्ष 2024-25 में आयोग ने विभिन्न पदों के लिए 6,260 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया, जिनमें से 1,479 पदों पर चयन कर अनुशंसा शासन को भेजी गई।
‘विषय विशेषज्ञ पोर्टल’ की शुरुआत
MP NEWS : डॉ. मेहरा ने बताया कि आयोग ने परीक्षा प्रणाली में गुणवत्ता संवर्धन और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से कई नवाचार किए हैं। इनमें ई-न्यूज लेटर ‘संवदिया’ का प्रकाशन, ‘विषय विशेषज्ञ पोर्टल’ की शुरुआत और ऑनस्क्रीन मार्किंग प्रणाली के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की आधुनिक प्रक्रिया शामिल है। इन नवाचारों से परीक्षा प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, त्वरित और अभ्यर्थी हितैषी बनी है।
पारदर्शिता और गुणवत्ता सुधार के प्रयासों
राज्यपाल पटेल ने आयोग की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग राज्य शासन के लिए कुशल, योग्य और ईमानदार मानव संसाधन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आयोग द्वारा पारदर्शिता और गुणवत्ता सुधार के प्रयासों की प्रशंसा की और इसे सतत बनाए रखने पर बल दिया।
ये भी पढ़े… BIHAR ELECTION : बिहार में फेल होंगे एनडीए के दावे, जीतेगा महागठबंधन: तिवारी







