Mp news: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है। मक्सी रेलवे स्टेशन के पास उज्जैन से गुना जा रही एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। हादसा इतना गंभीर था कि मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई और कई डिब्बे पटरी से नीचे जा गिरे। घटना के बाद रेलवे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया।
पटरी टूटने से बिगड़ा संतुलन?
प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसे की वजह रेल पटरी का टूटना बताई जा रही है। जैसे ही पटरी टूटी, मालगाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और एक के बाद एक डिब्बे पटरी से उतरते चले गए। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
Mp news: मरम्मत कार्य शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। तुरंत ही ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया और रेल यातायात को नियंत्रित किया गया। हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारी घटना को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट और आधिकारिक बयान देने से बचते नजर आए। रेलवे प्रशासन धीरे-धीरे हालात को सामान्य करने में जुटा हुआ है।
तकनीकी टीम करेगी जांच
Mp news: स्टेशन प्रबंधन के मुकेश जैन ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण ट्रैक में तकनीकी खराबी हो सकता है। मामले की गहराई से जांच के लिए उज्जैन से रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की असली वजह साफ हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: युवती अपहरण मामला में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पीड़िता सुरक्षित बरामद







