Mp news: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसान हर मौसम में अपने खेत-खलिहान की चिंता करता है। फसल अच्छी हो तो हरियाली, लेकिन अगर ओला-पाला, कीट या मौसम की मार पड़ जाए तो पूरा साल मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि अब किसानों को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। सरकार हर परिस्थिति में अन्नदाताओं के साथ ढाल बनकर खड़ी है। गुरुवार को मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में आयोजित अन्नदाता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान हमारी संस्कृति की नींव और प्रदेश की अर्थव्यवस्था के असली कर्णधार हैं। किसानों के जीवन को बेहतर बनाना और उनके घरों में समृद्धि लाना ही सरकार का उद्देश्य है।
एक क्लिक में किसानों के खातों में पहुँचे 200 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रिमोट का बटन दबाकर भावांतर भुगतान योजना की अंतिम किश्त के तहत प्रदेश के 1 लाख 17 हजार किसानों के खातों में करीब 200 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
उन्होंने बताया कि योजना की शुरुआत से अब तक 7 लाख 10 हजार से अधिक किसानों को सरकार द्वारा 1500 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। मंदसौर जिले के 27 हजार से अधिक किसानों को लगभग 43 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ। इस दौरान पांच किसानों को मंच से भावांतर राशि के चेक भी सौंपे गए।
Mp news: शौर्य को मिला सम्मान
मल्हारगढ़ में मुख्यमंत्री का संवेदनशील रूप भी देखने को मिला। एक दुर्घटना में चार लोगों की जान बचाकर खुद शहीद हुए स्व. मनोहर सिंह चौहान के पुत्र संजय सिंह को मुख्यमंत्री ने सीधी अनुकम्पा नियुक्ति का पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवता और वीरता दिखाने वाले हर नागरिक का सम्मान होना चाहिए।
मंदसौर को मिलीं कई विकास सौगातें
Mp news: मुख्यमंत्री ने जिले के लिए कई विकास कार्यों की घोषणा की। मंदसौर-नीमच स्टेट हाईवे पर चार लेन फ्लाईओवर, पिपलिया मंडी में रेलवे अंडरब्रिज, मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन के पास नया अंडरपास, काका गाडगिल सागर डेम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा। इसके साथ ही 25 करोड़ रुपये की लागत से बने भगवान पशुपतिनाथ लोक की सौगात भी दी गई। भावांतर योजना लागू करने वाला पहला राज्य मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने भावांतर भुगतान योजना लागू की। इससे सोयाबीन किसानों को पूरा दाम मिला है। अब सरकार सरसों और मूंगफली को भी इस योजना में शामिल करेगी। अगले पांच साल में ढाई लाख नौकरियां। मुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अब तक 60 हजार भर्तियां हो चुकी हैं और अगले पांच साल में ढाई लाख नई नौकरियां दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें: ICC T20 वर्ल्ड कप 2026, कमेंटेटर और प्रेजेंटर की पूरी सूची







