MP NEWS: प्रदेश में बढ़ती राजनीतिक गर्माहट के बीच उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने रविवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। शुक्ला ने कहा कि विपक्ष राज्य सरकार की उपलब्धियों को न तो समझ पा रहा है और न ही जनता के बीच इसकी स्वीकार्यता को पचा पा रहा है। उनके अनुसार, कांग्रेस की लगातार आलोचनाएं इस बात का संकेत हैं कि पार्टी विकास की गति के मुकाबले “नैरेटिव की लड़ाई” में पिछड़ती जा रही है।
जमीन पर बदली तस्वीर,पर कांग्रेस स्वीकारने को तैयार नहीं
शुक्ला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से प्रदेश की तस्वीर बदल रही है फिर चाहे वह सड़क निर्माण हो, शिक्षा–स्वास्थ्य ढाँचा, सिंचाई कार्य, या उद्योगों में निवेश बढ़ाने के प्रयास। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने जिन 175 और 142 सीटों पर जीत दर्ज की, वह “काम और विश्वसनीयता” के आधार पर मिली जनस्वीकृति है।
MP NEWS: कांग्रेस पर ‘विकास को नकारने’ का आरोप
उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि विपक्ष विकास के मुद्दों की अनदेखी कर सिर्फ राजनीति के लिए शंका पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में बेहतर प्रदर्शन और योजनाओं के तेज क्रियान्वयन के बावजूद कांग्रेस बार–बार उन्हीं पुराने आरोपों को दोहरा रही है। शुक्ला का कहना था कि कांग्रेस “नीति और नीयत” के फर्क को समझने में असफल है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में जो सुधार हुए हैं, वे आंकड़ों और फील्ड रिपोर्ट्स में साफ दिखते हैं, लेकिन विपक्ष वास्तविकता के बजाय भ्रम फैलाने पर तुला है।
महिला–युवा और ग्रामीण योजनाओं को बताया ‘गेम चेंजर’
उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे बड़ी संख्या में परिवारों को स्थायी लाभ मिला है। शुक्ला ने दावा किया कि कांग्रेस इन सकारात्मक परिणामों को स्वीकारने के बजाय “नकारात्मक राजनीति” में उलझी हुई है।
ये भी पढ़े… शिक्षा व्यवस्था पर सियासी टकराव तेज, कांग्रेस ने सरकार को घेरा-‘बच्चों का भविष्य जोखिम में’







