Home » मध्य प्रदेश » MP NEWS: बिहार चुनाव परिणाम से देश में असहमति : रॉबर्ट वाड्रा का बड़ा बयान

MP NEWS: बिहार चुनाव परिणाम से देश में असहमति : रॉबर्ट वाड्रा का बड़ा बयान

MP NEWS: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा है कि “देश में कोई भी इन नतीजों से सहमत नहीं है।” वाड्रा ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की वजह से ऐसे परिणाम सामने आए हैं और बिहार में दोबारा चुनाव कराए जाने चाहिए।

बिहार चुनाव में बेईमानी हुई, लोकतंत्र को नुकसान – वाड्रा

इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में वाड्रा ने कहा कि देश की जनता बिहार चुनाव नतीजों से खुश नहीं है। उन्होंने कहा: “अगर हम बोलेंगे तो कहेंगे कि हार गए इसलिए आरोप लगा रहे हैं, लेकिन बिहार में बेईमानी हुई है। “बिहार में आंदोलन शुरू होगा।” “राहुल गांधी कल बिहार जाकर लोगों से मिलेंगे और युवाओं का आह्वान करेंगे।” वाड्रा ने दावा किया कि इस चुनाव में लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा है और जांच व पुनर्मतदान आवश्यक है।

MP NEWS: इंदौर में धार्मिक यात्रा, खजराना गणेश के दर्शन

दो दिवसीय इंदौर प्रवास पर आए रॉबर्ट वाड्रा ने खजराना गणेश मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार की सुरक्षा और कल्याण की प्रार्थना के लिए धार्मिक यात्रा पर निकले हैं। वाड्रा ने बताया,“मेरा शिव भक्ति में गहरा विश्वास है, शिव देशहित में अच्छा करने की शक्ति देते हैं।”वे महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के भी दर्शन करेंगे।

MP NEWS: दृष्टिहीन संघ में मुलाकात, भावुक हुए वाड्रा

वाड्रा महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ भी पहुंचे, जहां उन्होंने दृष्टिबाधित लोगों से बातचीत की। उन्होंने उनकी आत्मनिर्भरता की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रेरणादायक है कि “बिना देखने के भी वे सभी काम मिलकर कर लेते हैं। इसे और बेहतर बनाना जरूरी है।”

ये भी पढ़े… ELECTION COMMISSION: फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ निर्वाचन आयोग सख्त

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल