MP NEWS: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका निर्णय बीजेपी का संसदीय बोर्ड ही करेगा।
जनता की सेवा नहीं, परिवार की सत्ता चाहिए
MP NEWS: ग्वालियर में मीडिया से बातचीत के दौरान मिश्रा ने कांग्रेस और महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में शामिल दल “विरासत की रियासत” चलाना चाहते हैं। उनके अनुसार, “सोनिया के बाद राहुल, फिर प्रियंका और उसके बाद आगे इनकी लंका। मुलायम के बाद अखिलेश, फिर डिंपल यही परिवारवाद है। इन दलों को जनता की सेवा नहीं, परिवार की सत्ता चाहिए”।
जंगल सफारी करेंगे तो जीत कहाँ से आएगी
MP NEWS: मिश्रा ने दावा किया कि बिहार में जनता ने “वोट चोरी” के आरोप लगाने वालों को कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा “2025 मोदी और नीतीश, 2025 आरजेडी फिनिश – तस्वीर अब साफ है।” भाजपा नेता ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं की भविष्यवाणियाँ धराशायी हुईं।“ मैंने पहले ही कहा था कि राहुल गांधी दो अंकों में भी नहीं आएंगे, और कांग्रेस 10 सीटें भी नहीं ला पाई। चुनाव से पहले पचमढ़ी घूमने आना बताता है कि वे चुनाव को गंभीरता से लेते ही नहीं। जंगल सफारी करेंगे तो जीत कहाँ से आएगी?”
कांग्रेस का कॉन्सेप्ट साफ, राहुल पर सवाल न उठे- मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना जारी रखते हुए कहा कि हार के बाद कांग्रेस फिर “वोट चोरी” और “ईवीएम” पर सवाल उठाना शुरू कर देगी। उन्होंने कहा “कांग्रेस का कॉन्सेप्ट साफ है , राहुल पर सवाल न उठे, इसलिए ईवीएम पर उठाओ। फिर वोट चोरी का राग अलापो।” मिश्रा के बयान ने एक बार फिर बिहार चुनाव परिणामों को लेकर राष्ट्रीय राजनीति में चर्चा तेज कर दी है।
ये भी पढ़े.. BIHAR ELECTION: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले चिराग पासवान, जीत की बधाई दी; राजनीतिक हलचल तेज







