mp news: मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल धार जिले में जन-निजी भागीदारी (PPP मॉडल) पर आधारित मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन सोमवार को भव्य समारोह के बीच संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में कई विकास कार्यों की भी सौगात दी गई।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास को नई गति
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते चार महीनों में धार जिले को अनेक महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा मिली है।
mp news: पीएम मित्र पार्क और पीपीपी मेडिकल कॉलेज की सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा कि धार जिले में देश का पहला पीएम मित्र पार्क स्थापित किया गया है, जो रोजगार और औद्योगिक विकास का बड़ा केंद्र बनेगा। इसके साथ ही पीपीपी मॉडल पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी गई है, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा और स्थानीय युवाओं को मेडिकल शिक्षा का अवसर मिलेगा।
mp news: स्वास्थ्य और परिवहन सेवाओं में नवाचार
मुख्यमंत्री यादव ने बताया कि जनसुविधाओं के विस्तार के लिए मध्यप्रदेश निरंतर नवाचार कर रहा है। एक वर्ष के भीतर प्रदेश के दो शहरों में मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत हुई है, साथ ही नई हवाई सेवाएं और एयर एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक सुदृढ़ हुई हैं।
मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं हो रहीं सशक्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं लगातार मजबूत हो रही हैं। पीपीपी मॉडल से बनने वाले मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य ढांचे को नई मजबूती देंगे।
प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या होगी 35
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा की उपस्थिति में धार और बैतूल में दो नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी जा रही है। इन दोनों मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने के बाद मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या बढ़कर 35 हो जाएगी।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित
- इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढे़ : निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, सिवान में दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार







