MP NEWS: मुरैना में बीते कुछ महीनों से नेशनल हाईवे-44 और 552 पर तेज रफ्तार बाइकों से किए जा रहे स्टंट लोगों के लिए खतरा बन गए थे। ‘मुरैना बाइकर्स’ नाम से सोशल मीडिया पेज चलाने वाले नौ युवक रोजाना जानलेवा करतब करते और उसके वीडियो रील बनाकर अपलोड कर देते थे। बिना हेलमेट, एक पहिया बाइक, तेज रफ्तार और सड़क पर अंधाधुंध कट मारने जैसे स्टंट आम हो गए थे, जिसकी शिकायतें लगातार पुलिस तक पहुंच रही थीं।
सोशल मीडिया से मिला सुराग
युवा अपने स्टंट के वीडियो खुद ही सोशल मीडिया पर डाल रहे थे, जिससे पुलिस ने उनकी लोकेशन और पहचान आसानी से ट्रैक की। इसके बाद यातायात पुलिस ने प्लानिंग के तहत जौरा रोड पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही सभी युवक बाइकों को मोड़कर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की ओर भागे। लेकिन आगे रास्ता बंद होने की वजह से वे वहीं फंस गए और पुलिस ने सभी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
MP NEWS: युवक पर लगा 12,300 रुपये का जुर्माना
पकड़े गए नौ युवकों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां न्यायालय ने एक आरोपित पर 12,300 रुपये का भारी जुर्माना लगाया। बाकी आरोपियों को अगली सुनवाई के लिए तारीख दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये युवक शहर के मुख्य मार्गों और हाईवे पर लगातार जानलेवा स्टंट कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे थे।
अब अन्य स्टंटबाजों पर भी नजर
पुलिस ने साफ किया है कि शहर में ऐसे स्टंटबाजों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो अपलोड करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई के बाद शहर में राहत है कि कम से कम अब हाईवे पर मौत का खेल कुछ समय के लिए थमेगा।
ये भी खबरें पढ़े… सतत कार्रवाई का असर: CM डॉ. यादव के सामने 10 इनामी नक्सली सरेंडर







