Mp News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आने वाले समय में राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश होगा और कई बड़े निवेशक मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 में हिस्सा लेने के बाद समाचार एजेंसी आईएएनएस से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि सरकार का मुख्य लक्ष्य निवेश बढ़ाना, रोजगार के अवसर पैदा करना और राज्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।
निवेश और एमओयू पर सरकार का फोकस
सीएम मोहन यादव ने बताया कि जीआईएस (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) के दौरान किए गए एमओयू में से लगभग 30 से 35 प्रतिशत परियोजनाएं जमीन पर उतर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए व्यवहारिक नीतियां लागू कर रही है और हर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय फोरम पर जाकर निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा।
Mp News: रोजगार, तकनीक और नए क्षेत्रों पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर तकनीक को राज्य में लाने के लिए निवेश आवश्यक है। सरकार रोजगार सृजन करने वाली गतिविधियों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने जैविक क्षेत्र, कृषि आधारित उद्योग, कपास और अन्य क्षेत्रों में व्यापक संभावनाओं की ओर भी ध्यान दिलाया और कहा कि इन क्षेत्रों में व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा।
निवेश को लेकर जताया भरोसा
सीएम मोहन यादव ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को पहले ही दावोस भेज दिया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि कई बड़े निवेशक मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन सरकार के लिए प्रेरणा है और सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है।
ये भी पढ़ें…जिंदा वार्ड पार्षद को सरकारी रिकॉर्ड में कर दिया गया मृत, पेंशन बंद होने पर खुला मामला







