ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » सीहोर में पत्रकारों पर हमले के विरोध में एमसीयू के छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

सीहोर में पत्रकारों पर हमले के विरोध में एमसीयू के छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

सीहोर में एक निजी न्यूज़ चैनल के पत्रकारों श्री प्रमोद शर्मा एवं श्री रजत दुबे के साथ हुई कथित मारपीट एवं पुलिसिया दुर्व्यवहार के विरोध में सोमवार को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर में मीडिया छात्रों ने शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र ओंकार अवस्थी, प्रिंस चौधरी, अमन पठान, उद्यांश पांडे, आदर्श पांडे, सत्यम मिश्रा, पार्थ गौतम, दिव्यांशु पटेल, नितेश, हिमांशु, सौरव केशव, आशीष मावई, सौभाग्य श्रीवास्तव, राजवर्धन सिंह आदि मौजूद रहे।

Mp news: सीहोर में एक निजी न्यूज़ चैनल के पत्रकारों श्री प्रमोद शर्मा एवं श्री रजत दुबे के साथ हुई कथित मारपीट एवं पुलिसिया दुर्व्यवहार के विरोध में सोमवार को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर में मीडिया छात्रों ने शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक विरोध प्रदर्शन किया।

दादा माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों ने दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की तथा पत्रकारों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। यह विरोध प्रदर्शन परिसर में लगी माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा के नीचे, माखनपुरम चौराहा पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मीडिया विद्यार्थी, शोधार्थी एवं छात्र संगठनों से जुड़े जागरूक युवा शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने पत्रकारों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला बताया।

Mp news: मीडिया छात्रों की दो टूक चेतावनी

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे मीडिया विद्यार्थी प्रतीत चांडक ने कहा कि यह विरोध किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक आष्टा टीआई पर एफआईआर नहीं होती, तब तक मीडिया छात्र समुदाय की यह आवाज़ दबाई नहीं जा सकती।

Mp news: छात्र संगठनों ने भी जताया विरोध

प्रदर्शन के दौरान छात्र संगठन के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, एनएसयूआई से जुड़े तनय शर्मा ने कहा कि जब राजधानी से मात्र 60 किलोमीटर दूर पत्रकारों के साथ इस तरह की बर्बरता हो सकती है, तो प्रदेश में निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की उम्मीद करना कठिन हो जाता है।

मीडिया छात्रों ने स्पष्ट रूप से मांग की कि घटना में जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों, विशेषकर आष्टा टीआई के तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र रहे मौजूद

Mp news: छात्रों ने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस दौरान छात्र ओंकार अवस्थी, प्रिंस चौधरी, अमन पठान, उद्यांश पांडे, आदर्श पांडे, सत्यम मिश्रा, पार्थ गौतम, दिव्यांशु पटेल, नितेश, हिमांशु, सौरव केशव, आशीष मावई, सौभाग्य श्रीवास्तव, राजवर्धन सिंह आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश के सागर के युवक ने अपनाया सनातन धर्म, असद खान बने अथर्व त्यागी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल