MP NEWS: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में एक रिसॉर्ट में भोजन करने के बाद फूड प्वाइजनिंग की गंभीर घटना सामने आई है। सोमवार को खाना खाने के बाद यहां काम करने वाले नौ कर्मचारियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिनमें से तीन की मौत हो गई है।
खाने के तुरंत बाद बिगड़ी हालत
सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारियों ने रोज़ की तरह भोजन किया जिसमें आलू-गोभी की सब्ज़ी शामिल थी। खाना खाने के कुछ ही देर बाद सभी को चक्कर आना,उल्टियां और तेज़ बेचैनी जैसे लक्षण महसूस होने लगे। रात होते-होते सभी की हालत गंभीर हो गई और उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय छतरपुर ले जाया गया।
MP NEWS: मरीजों को झांसी-ग्वालियर रेफर
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार मरीजों की हालत लगातार बिगड़ रही थी। इसलिए सभी 9 मरीजों को झांसी और ग्वालियर रेफर कर दिया गया। इनमें से चार की हालत बेहद नाजुक बताई गई थी और अंततः तीन कर्मचारियों की मौत हो गई।
परिजनों को आर्थिक सहायता,जांच जारी
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, घटना में मृत्यु हुए कर्मचारियों – प्रागीलाल कुशवाहा,गिरजा रजक और रामस्वरूप कुशवाहा के परिजनों को कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने रेडक्रॉस सोसायटी से 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भोजन के नमूने एकत्र किए ,फूड टेस्टिंग के लिए भेजे और रिसॉर्ट में फूड सेफ्टी मानकों की जांच शुरू की है प्रशासनिक टीम पूरी तरह सक्रिय है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी खबरें … कांग्रेस की आलोचनाओं पर पलटवार, शुक्ला बोले- सरकार के विकास कार्यों का असर ज़मीन पर दिखाई दे रहा है







