MP politics: कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया के एक बयान ने मध्य प्रदेश की राजनीति में उबाल ला दिया है। एससी, एसटी और ओबीसी समाज की महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है।
‘तीर्थ का फल’ वाले बयान पर आक्रोश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक ने अपने बयान में दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराध को ‘तीर्थ का फल’ मिलने से जोड़ने की बात कही। इस टिप्पणी को समाज के बड़े वर्ग ने महिलाओं का अपमान और पूरे समुदाय को बदनाम करने वाला बताया है।
MP politics: भाजपा का कांग्रेस पर तीखा हमला
विवाद के तूल पकड़ते ही भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया। भाजपा का कहना है कि यह बयान कांग्रेस की महिला और कमजोर वर्गों के प्रति असंवेदनशील सोच को दर्शाता है। पार्टी ने कांग्रेस नेतृत्व से विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विधायक की सफाई, बयान तोड़ने का आरोप
विवाद बढ़ने पर विधायक फूलसिंह बरैया ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी भी समाज या महिला की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
MP politics: सामाजिक संगठनों की माफी की मांग
इस मामले ने राजनीतिक ही नहीं, सामाजिक स्तर पर भी तूल पकड़ लिया है। कई सामाजिक संगठनों ने बयान की निंदा करते हुए सार्वजनिक माफी की मांग की है। वहीं, राजनीतिक दल इसे आगामी सियासी रणनीति का हिस्सा बनाते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े… मणिकर्णिका घाट पर AI तस्वीरों का खेल! सोशल मीडिया दावों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 FIR दर्ज







