Mumbai bus accident: उत्तर-पूर्वी मुंबई के भांडुप पश्चिम इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शहर को झकझोर कर रख दिया। भांडुप रेलवे स्टेशन के पास भीड़भाड़ वाली स्टेशन रोड पर बीईएसटी बस के बेकाबू होकर पैदल यात्रियों को कुचल देने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Mumbai bus accident: कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, बीईएसटी बस रिवर्स करते समय अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े पैदल चलने वालों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
मृतकों की पहचान, घायलों का इलाज जारी
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान प्रणिता संदीप रसम (35), वर्षा सावंत (25), मानसी मेघश्याम गुरव (49) और प्रशांत शिंदे (53) के रूप में हुई है। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Mumbai bus accident: ड्राइवर-कंडक्टर से पूछताछ, जांच शुरू
बस चालक संतोष रमेश सावंत (52) और कंडक्टर भगवान भाऊ घारे (47) से पुलिस पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा मानवीय लापरवाही से हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी की वजह से।
विशेषज्ञों की चेतावनी
ट्रांसपोर्ट सेक्टर के विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक बस स्टॉप्स का पुनः डिजाइन, फुटपाथों की साफ-सफाई और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं किया जाता, तब तक भांडुप और कुर्ला जैसे इलाकों में ऐसे हादसे दोहराए जाने का खतरा बना रहेगा।
ये भी पढ़े… डिजिटल अरेस्ट का खौफ: पूर्व CJI बनकर ठगों ने मुंबई की बुजुर्ग महिला से उड़ाए 3.71 करोड़







