Mumbai Election: महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के बीच चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वाड ने मुंबई के देवनार इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वैन से 2 करोड़ 33 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। आचार संहिता लागू रहने के दौरान इतनी बड़ी रकम मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई वैन
जानकारी के मुताबिक, फ्लाइंग स्क्वाड ने देवनार क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान दो संदिग्ध वैन को रोका। तलाशी लेने पर दोनों वाहनों से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई, जिसे तुरंत जब्त कर लिया गया।
Mumbai Election: एटीएम में जमा करने का दावा
वाहनों में मौजूद कर्मचारियों ने दावा किया कि यह रकम एटीएम में जमा करने के लिए ले जाई जा रही थी। हालांकि, चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर इस दावे की पुष्टि के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
इनकम टैक्स को दी गई सूचना
मामले की गंभीरता को देखते हुए जब्त नकदी की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब यह जांच कर रहा है कि रकम का स्रोत क्या है और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था।
Mumbai Election: चुनाव आचार संहिता के तहत सख्ती
देवनार पुलिस ने इस कार्रवाई को अपनी स्टेशन डायरी में दर्ज कर लिया है। फिलहाल जब्त की गई राशि पुलिस हिरासत में सुरक्षित रखी गई है और जांच जारी है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होना है, जबकि 16 जनवरी को मतगणना होगी। चुनावों को देखते हुए राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में चुनाव आयोग और संबंधित एजेंसियां अवैध लेनदेन और गैर-कानूनी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
जांच जारी
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि बरामद नकदी का चुनावी प्रक्रिया से कोई संबंध है या नहीं।
ये भी पढ़े… अमेरिका की वेनेजुएला से युद्ध की मंशा नहीं : ट्रंप जल्द चुनाव की संभावना से किया इनकार







