Mumbai Weather: मुंबई में नए साल 2026 की शुरुआत बारिश के साथ हुई। देश की आर्थिक राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार सुबह हल्की और तेज बारिश दोनों दर्ज की गई। सुबह लगभग 6 बजे से कुछ देर पहले बारिश शुरू हुई। शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जबकि कुछ जगहों पर बूंदाबांदी जारी रही। सुबह 6.15 बजे के बाद बारिश धीरे-धीरे कम हो गई।
कोलाबा, बायकुला और लोअर परेल के निवासियों ने मॉनसून जैसे हालात बताए। बारिश की वजह से कोस्टल रोड और ईस्टर्न फ्रीवे जैसी मुख्य सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी। जैसे-जैसे सुबह बढ़ी, बारिश भी हल्की बूंदाबांदी में बदल गई।

उपनगरीय इलाकों में हल्की बारिश
बांद्रा से दहिसर और कुर्ला से मुलुंड तक के उपनगरीय इलाकों में हल्की और रुक-रुक कर बारिश हुई। इन इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश कम हुई। ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
Mumbai Weather: मौसम का पूर्वानुमान
आईएमडी के अनुसार, मुंबई और उसके उपनगरों में पूरे दिन हल्के बादल रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। आईएणडी ने सुबह 8 बजे जारी अपने लेटेस्ट पूर्वानुमान में अगले 48 घंटों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

बारिश से शहर में वायु प्रदूषण के स्तर में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, मुंबई का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 122 था, जो ‘मध्यम’ कैटेगरी में आता है।
आगे का मौसम
नए साल की सुबह शहर भर में जल्दी उठने वालों का स्वागत हल्की बारिश से हुआ। कई निवासियों ने सोशल मीडिया पर तेज बारिश के बारे में अपडेट साझा किए। आईएमडी ने बताया कि अगले दो दिनों में मुंबई और उसके उपनगरों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। हालांकि, अगले चार दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है।







