Murshidabad News: मुर्शिदाबाद जिले के बहारमपुर स्थित गोराबाजार श्मशान घाट में शनिवार रात उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जयंत घोष (30) के रूप में हुई है, जो डोमकल थाना क्षेत्र के पारदियार गांव का निवासी था। जयंत घोष अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्मशान घाट पहुंचा था। इसी दौरान वहां मौजूद दूसरे परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
बांस से सिर पर हमला
परिवार सूत्रों के अनुसार, मामूली बहस देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि विपक्षी पक्ष के एक व्यक्ति ने अचानक बांस से जयंत घोष के सिर पर जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से जयंत घोष मौके पर ही गिर पड़ा। उसे खून से लथपथ हालत में तुरंत मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Murshidabad News: दो अन्य रिश्तेदार घायल
इस घटना में जयंत घोष के दो रिश्तेदार चिरंजीत घोष और कार्तिक घोष भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही बहारमपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें…Bengal News: शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले का आरोप, चंद्रकोना रोड में तनाव







