ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर में अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बना Gupta Cafe, युवक-युवती के पकड़े जाने के बाद बड़ा हंगामा

मुजफ्फरनगर में अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बना Gupta Cafe, युवक-युवती के पकड़े जाने के बाद बड़ा हंगामा

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गौशाला रोड पर स्थित गुप्ता कैफे बुधवार को विवादों के केंद्र में आ गया। स्थानीय लोगों ने कैफे को अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बताते हुए जमकर हंगामा मचाया। उन्होंने एक युवक और युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि युवक के साथ हाथापाई भी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैफे के कमरों की तलाशी ली जहां से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। यह घटना इलाके में व्याप्त नैतिक पतन की कहानी को उजागर करती है।

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया?  

हंगामा दोपहर करीब 4:30 बजे शुरू हुआ जब स्थानीय निवासियों को शक हुआ कि कैफे में युवक-युवतियां अनुचित कामों में लिप्त हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया मैं उतरेजा मेडिकल से दवा लेने आया था। गली में भारी भीड़ देखी तो लोगों से पूछा। उन्होंने कहा कि 17-18 साल के बच्चे, यहां तक कि स्कूल ड्रेस पहने जोड़े कैफे में हैं। अंदर जाकर देखा तो दो लड़के और दो लड़कियां मिलीं। लड़कियां भीड़ का फायदा उठाकर भाग गईं। नीचे कमरों में इस्तेमाल हुए कंडोम पड़े थे। ये बच्चे स्कूल के बहाने माता-पिता को धोखा देकर आते हैं और यहां रंगरलियां मनाते हैं।

Muzaffarnagar News: पुलिस ने की कैफे में छानबीन

स्थानीय लोगों का गुस्सा इतना भड़का कि आरोपी युवक मन्नू उर्फ प्रियांशु रामपुरी सिविल लाइन निवासी पर हमला बोल दिया। पुत्र नीरज का यह युवक अपनी महिला मित्र के साथ कथित तौर पर कॉफी पीने आया था लेकिन भीड़ ने उसे घेर लिया। बमुश्किल पुलिस ने उसे बचाया और थाने ले गई। पड़ोसियों का आरोप है कि कैफे रोजाना ऐसी गतिविधियों का केंद्र है। वे कहते हैं ₹500 में आधा घंटा ₹1000 में एक घंटा यह पूरा इलाका खराब हो गया है। कैफे मालिक महीना जाता है लेकिन बता नहीं रहा किसको। इसे तुरंत बंद करो। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे कैफे की छानबीन की। कमरों से आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त की गईं। नई मंडी कोतवाली के सीओ राजू कुमार साव ने बताया सूचना मिली कि गौशाला रोड पर गुप्ता कैफे में लड़का-लड़की अनैतिक कार्य के लिए आए हैं। पुलिस तुरंत पहुंची। स्थानीय लोग मौजूद थे। प्रियांशु रामपुरी का निवासी है और कॉफी पीने आया था। लगाए गए आरोपों की कोई पुष्टि नहीं हुई। कैफे में बाहर कैमरे लगे हैं उनकी फुटेज जांच की जा रही है। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। अगर मारपीट के तथ्य मिले तो सख्त कार्रवाई होगी। जांच पूरी होने पर वैधानिक कदम उठाए जाएंगे।

यह घटना मुजफ्फरनगर के नई मंडी इलाके में व्याप्त सामाजिक बुराइयों को सामने लाती है। स्थानीय लोग लंबे समय से कैफे पर शिकायतें कर रहे थे लेकिन कार्रवाई में देरी बनी रही। प्रत्यक्षदर्शी ने माता-पिता को चेतावनी दी
बच्चों पर नजर रखें। स्कूल के नाम पर ये बच्चे ऐसे ठिकानों पर आते हैं। कैमरे रोज रिकॉर्ड करते हैं पड़ोसी गवाह हैं। प्रशासन को कैफे सील करना चाहिए। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला साधारण लगता है लेकिन फुटेज और गवाहों से सच्चाई सामने आएगी।

ये भी पढ़े… अमरोहा में चोरों का बोलबाला, किराना स्टोर से लाखों का माल लेकर फरार चोर, जांच में जुटी पुलिस

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल