Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मस्जिद के एक मुअज्जिन द्वारा पुलिस अधिकारी की धमकी देना भारी पड़ गया। धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मुअज्जिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
मदीना मस्जिद का मामला
मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मदीना चौक स्थित मदीना मस्जिद का है। यहां के मुअज्जिन मौहम्मद इरफान ने दो दिन पहले कच्ची सड़क चौकी इंचार्ज दरोगा विनोद चौधरी पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया था। आरोप था कि दरोगा ने अज़ान के दौरान तेज आवाज पर आपत्ति जताई और मुअज्जिन के साथ धक्का-मुक्की की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिससे इलाके में चर्चा तेज हो गई। घटना के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के स्थानीय पदाधिकारियों ने भी पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपकर दरोगा पर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की ही थी कि मुअज्जिन मोहम्मद इरफान का एक और वीडियो सामने आ गया। नए वीडियो में इरफान अपने साथ हुई घटना को सुना रहे थे लेकिन इसी दौरान उन्होंने दरोगा की गर्दन काटने जैसी आपत्तिजनक बात कह दी। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
Muzaffarnagar News: विधिक कार्रवाई की जा रही
पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक मामला पहुंचने पर तुरंत कदम उठाए गए। मामले में सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है। इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि दरोगा द्वारा मस्जिद में कोई भी कार्रवाई सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में की गई थी। पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार पाए गए है लेकिन धमकी जैसा गंभीर अपराध कानून के दायरे में आता है इसलिए मुअज्जिन पर मुकदमा दर्ज करना अनिवार्य था। फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो की तकनीकी जांच करा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। शहर में इस घटना के बाद से सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।
Report BY: यश मित्तल
ये भी पढ़े… बुलंदशहर में 51 लाख की थाली ठुकरा समाज के लिए मिसाल बने विवेक, बोले-‘पत्नी चाहिए, दहेज नहीं’







