Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने दोस्ती के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। जहाँ कभी दो दोस्त साथ बैठकर भविष्य के सपने बुनते थे और रोजी-रोटी के लिए साथ पसीना बहाते थे वहीं आज एक दोस्त दूसरे की जान का दुश्मन बन गया। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बोपारा गांव में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने ही जिगरी दोस्त की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार बोपारा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय दीपक और 30 वर्षीय सोनू के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों पेशे से राजमिस्त्री मकान बनाने वाले थे और अक्सर साथ ही काम पर जाया करते थे। मंगलवार को भी सब कुछ सामान्य लग रहा था लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि शाम होते-होते यह दोस्ती एक खूनी अंजाम तक पहुँच जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों की मानें तो किसी बेहद मामूली बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई थी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सोनू ने आपा खो दिया और पास रखे धारदार चाकू से दीपक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सोनू ने दीपक के शरीर पर चाकुओं से कई वार किए जिससे दीपक लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सोनू मौके से फरार हो गया।
Muzaffarnagar News: अस्पताल पहुँचने से पहले ही थम गईं सांसें
चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। लहूलुहान हालत में दीपक को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि घाव इतने गहरे थे और खून इतना अधिक बह चुका था कि डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। दीपक की मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुँची वहां मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा बल तैनात
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सीओ खतौली रामाशीष यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त एहतियात बरती जा रही है।
मंगलवार को थाना मंसूरपुर पुलिस को सूचना मिली कि बोपारा गांव में सोनू नामक युवक ने अपने साथी दीपक पर चाकू से हमला कर दिया है। घायल को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मामले में परिजनों से तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
Muzaffarnagar News: मामूली बात बनी मौत का सबब
क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर ऐसी कौन सी बात थी जिसने 30 साल के युवक को इतना हिंसक बना दिया कि उसने अपने ही साथी की जान ले ली। अक्सर छोटी-छोटी बातों पर उपजा गुस्सा जब विवेक पर हावी हो जाता है तो इसी तरह के जघन्य अपराध जन्म लेते हैं। पुलिस अब इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है कि क्या यह विवाद तात्कालिक था या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश छिपी थी।







